--
*घटना की करवाई जाएगी जाँच : मुख्यमंत्री श्री चौहान*
--
*मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रूपए दिए जाएंगे*
इंदौर 7 मई, 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में कल रात्रि शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में नागरिकों के असमय निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजन को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। उन्होंने अग्निकांड में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे। घटना की जाँच के आदेश दे दिए गए हैं। इस हादसे में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
*मंत्री श्री सिलावट ने अग्नि दुर्घटना के घायलों से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली*
--
*बेहतर से बेहतर इलाज के दिये निर्देश*
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने एमवाय हॉस्पिटल पहुंचकर कल रात हुई अग्नि दुर्घटना के घायलों से मुलाक़ात की और उन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सा के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए है कि सभी का बेहतर इलाज किया जाए। मंत्री श्री सिलावट ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से दुर्घटना में अकाल काल-कवलित लोगों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की। मंत्री श्री सिलावट ने कहा के दुर्घटना की जाँच के निर्देश प्रशासन को दिए गए हैं। मृतक के परिजनों को चार चार लाख रुपया की आर्थिक सहायता शासन की ओर से दी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ