बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिण मुखी श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार तड़के 3 बजे पट खोले गए। भस्म आरती में महाकाल को ठंडे जल से स्नान कराने के पश्चात मंत्रोउच्चार के साथ दूध दही घी शक्कर रस के पंचामृत से अभिषेक पूजन किया गया। पण्डे पुजारियों ने भांग,चन्दन,सूखे मेवे, सिंदूर आभूषण से भगवान महाकाल का मनमोहक श्रृंगार किया ।
सिर पर शेषनाग का रजत मुकुट , मस्तक पर ड्रायफ्रूट से बना सूर्य , रजत की मुंडमाला और रजत से जड़ी रुद्राक्ष की माला के साथ साथ सुगन्धित पुष्प से बनी फूलों की माला अर्पित की गयी।
नवीन वस्त्र फलों और मिष्ठान का भोग लगाया।भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।
0 टिप्पणियाँ