Header Ads Widget

Responsive Advertisement

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी


*पहले दिन कोई भी नाम निर्देशन पत्र नहीं हुआ दाखिल*

इंदौर 30 मई2022

      राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इंदौर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन की विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही सक्षम अधिकारियों रिटर्निंग ऑफिसर तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर व्दारा नाम निर्देशन पत्र  लेने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। अधिसूचना का अवलोकन जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालयरिटर्निग ऑफिसर कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में किया जा सकता है।

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रतुल चंद्र सिन्हा ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र सार्वजनिक अवकाश दिवस 5 जून रविवार को छोड़कर कार्यालयीन दिनो में पूर्वान्ह साढ़े 10 बजे दोपहर तीन बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर कार्यालय स्थित कक्ष क्रमांक 201 न्यायालय कक्ष में प्राप्त किये जायेंगे। जनपद सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय में जमा होंगे। पंच-सरपंचों के आवेदन पत्र संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं तहसीलदार कार्यालय के अलावा 57 अन्य कलस्टर पर भी लिये जायेंगे।

      नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए जो क्लस्टर बनाए गए हैं उनकी जानकारी निम्नानुसार है :-

*जनपद पंचायत इंदौर*

      ग्राम पंचायत भवन सिंहासाग्राम पंचायत भवन नैनोदहाईस्कूल भवन सेमल्याचाऊहाईस्कूल भवन बुरानाखेड़ीहाईस्कूल भवन कम्पेलहाईस्कूल भवनतिल्लौर खुर्दहाईस्कूल भवन खुड़ैल बुजुर्गहाईस्कूल भवन दुधियाहाईस्कूल भवन बावल्याखुर्दग्राम पंचायत भवन जामनिया खुर्द तथा शासकीय शाला भवन असरावद खुर्द शामिल हैं।

*डॉ. अम्बेडकर नगर महू*

      जनपद पंचायत डॉ. अम्बेडकर नगर महू के ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच पदों के नाम निर्देशन पत्रों के लिए जो क्लस्टर बनाए गए हैंउनमें नायब तहसीलदार न्यायालय बोर्ड टप्पा सिमरोलनायब तहसीलदार न्यायालय बोर्ड टप्पा मानपुरनायब तहसीलदार न्यायालय बोर्ड डॉ. अम्बेडकर नगर महूतहसीलदार न्यायालय बोर्ड डॉ. अम्बेडकर नगर महूग्राम पंचायत भवन चोरलशासकीय सामुदायिक भवन दशहरा मैदान बंजारीशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन दतोदाग्राम पंचायत भवन जामलीग्राम पंचायत भवन कमदपुरग्राम पंचायत भवन हासलपुरग्राम पंचायत भवन बडगोन्दाग्राम पंचायत भवन हरसोलाग्राम पंचायत भवन गवली पलासियाग्राम पंचायत भवन खुर्दी तथा ग्राम पंचायत भवन कोदरिया शामिल हैं।

*जनपद पंचायत सांवेर*

      सांवेर के ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच पदों के नाम निर्देशन पत्रों के लिये बनाये गये क्लस्टरों में टप्पा तहसील कार्यालय क्षिप्राग्राम पंचायत भवन बुढानिया पंथजनपद पंचायत भवन सांवेरग्राम पंचायत भवन पालियाग्राम पंचायत भवन अजनोदग्राम पंचायत भवन गुरानग्राम पंचायत भवन डकाच्याग्राम पंचायत भवन सोलसिन्दाग्राम पंचायत भवन मगरखेड़ाग्राम पंचायत भवन पालकांकरियाग्राम पंचायत भवन कुड़ानाग्राम पंचायत भवन मांगल्या सड़क तथा ग्राम पंचायत भवन कांकरिया बोर्डिया शामिल हैं।

*जनपद पंचायत देपालपुर*

      जनपद पंचायत देपालपुर के ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच पदों के नाम निर्देशन पत्रों के लिये जो क्लस्टर बनाये गये हैंउनमें तहसील कार्यालय देपालपुरग्राम पंचायत भवन छड़ोदाग्राम पंचायत भवन आगरातहसील कार्यालय टप्पा बेटमाटप्पा कार्यालय गौतमपुराकार्यालय वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी देपालपुरग्राम पंचायत भवन गोकलपुरग्राम पंचायत भवन घाटा बिल्लोदग्राम पंचायत भवन माचलशासकीय उ.मा.वि. भवन रोलायग्राम पंचायत भवन मुरखेड़ाहाईस्कूल  भवन बिरगोदाग्राम पंचायत भवन बहीरामपुरशा.मा.वि. भवन चान्देरग्राम पंचायत भवन रंगवासाग्राम पंचायत भवन अटाहेड़ा और ग्राम पंचायत भवन उषापुरा शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ