शुक्रवार, मई 27, 2022
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के तीन दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के लिए भोपाल आगमन पर विमानतल पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल श्री पटेल और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर राष्ट्रपति श्री कोविंद की अगवानी की और अभिवादन किया। राष्ट्रपति की धर्मपत्नी (प्रथम महिला) श्रीमती सविता कोविंद का भी स्वागत किया गया। राष्ट्रपति अगवानी के लिए नियुक्त मिनिस्टर इन वेटिंग, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा और अन्य जन-प्रतिनिधि भी विमानतल पर उपस्थित थे। भोपाल आगमन के बाद राष्ट्रपति महोदय राजभवन के लिए रवाना हुए।
अगवानी के समय उपस्थित महत्वपूर्ण जन-प्रतिनिधि और अधिकारी
विमानतल पर स्वागत के लिए वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक श्री विष्णु खत्री, विधायक श्री प्रदीप पटेल के अलावा मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना, कमिश्नर भोपाल श्री गुलशन बामरा, मेजर जनरल श्री धीरज मोहन, कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया, पुलिस कमिश्नर भोपाल श्री मकरंद देउस्कर भी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ