महू के दीपक जाजू की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का भव्य आयोजन रविवार को उत्तम गार्डन में हुआ। इस दौरान जाजू की शैली के कायल रहे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दीपक जाजू मित्र मंडल के 100वें को बधाई दी और गाना भी गाया। विजयवर्गीय ने इस दौरान सलमान और शाहरुख खान की फिल्म करण अर्जुन का गाना गाया। जिसे सुनकर लोगों ने उनकी तारीफ भी की।
यह कार्यक्रम रविवार शाम को शुरू हुआ, जो देर रात तक चला। मदर्स डे पर गायकों ने मां को समर्पित गीत भी गाए, जिससे श्रोता भावुक भी हुए। कार्यक्रम में 31 गायकों ने गीत गाए।
मातृ दिवस को भी किया गीतों से सार्थक
इस कार्यक्रम में संगीतकार दीपेश जैन की टीम और स्पेशल इफेक्ट के ड्रम मास्टर विक्रम जीत सिंह की जुगलबंदी ने कमाल का संगीत दिया। वहीं गायकों ने भी अपनी कला से श्रोताओं मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान मुख्य स्वर सजल चंदा, माला स्टीफंस, वर्षा सिंह, कुंवर अजय सिंह, दिनेश सोलंकी, आशिमा राजावत, जेबी सिंह, मेघा मकरानी, संजय यादव, उन्नति कामले, नेहा कौर, नेहा पंवार, कनिका कौर, कन्हैया सिंह चौहान, संगीत माहेश्वरी, संजय लाड़, सुरेश मोरे, सुनीता लाहोरे रहे।
अतिथि गायक कविता श्रीवास्तव ने जीतू जिराती और कैलाश विजयवर्गीय के साथ भी गीत गाए। कार्यक्रम का संचालन अनुराधा सोलंकी, वंदना जायसवाल, बसन्त अग्रवाल, किशोर बियानी ने किया। मेमोंटो नितिन अग्रवाल (पाथ इंडिया) और अतिथि स्वागत अनिल गर्ग, पीयूष अग्रवाल, किशोर सुले, पंकज मिश्रा ने किया। आभार जेबी सिंह ने माना।
0 टिप्पणियाँ