पिछले दिनों कॉमर्स हॉउस रेसकोर्स रोड स्थित फोर फॉक्स बार में हुई घटना तथा इसमें किए जा रहे आबकारी नियमों के उल्लंघन को इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने लापरवाही पाए जाने पर एक्साइज विभाग के एसआई को सस्पेंड किया है। इसके साथ ही जिला आबकारी अधिकारी को भी वर्तमान प्रभार से हटा दिया है।
कलेक्टर ने सोमवार को जारी आदेश में नियमों का पालन नहीं कराने के मामले में सब इंस्पेक्टर शालिनी सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर एक्साइज कंट्रोल रूम में अटैच किया है। इसी तरह पलासिया क्षेत्र के सहायक जिला आबकारी बीके वर्मा को वर्तमान प्रभार से हटा दिया गया है। इन्हें सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय में अटैच किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों फोर फॉक्स बार निर्धारित समय के बाद भी खुला पाया गया था। इस बार में मारपीट की घटना हुई थी। घटना में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। कलेक्टर ने विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं कि इन्दौर में संचालित विभिन्न शराब दुकानों और बार में नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराएं। अगर आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों द्वारा पब और बार का संचालन करना पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि वे निगरानी बढ़ाएं।
अवैध कॉलोनियों व भांग-मनुक्का के मामले में भी शिकंजा
उधर, कलेक्टर ने मंजूर बेग व जफर खान नामक व्यक्तियों द्वारा चंदन नगर में अवैध कॉलोनियां काटने के मामले में एसडीएम मुनीषसिंह को जांच सौंपी गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को टीएल बैठक में कलेक्टर ने भांग, मुनक्का के व्यापार से जुड़े एक अन्य मंजूर बेग के खिलाफ भी शिकायतें मिलने पर जिला आबकारी अधिकारी व आयुष अधिकारी को कार्रवाई के लिए कहा है।
0 टिप्पणियाँ