Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर की मिट्‌टी होगी पवित्र:मंदिरों में लगेगा पानी बचाने वाला सिस्टम, अभिषेक का जल जाएगा जमीन में

इंदौर में जल संरक्षण महा अभियान के तहत इंदौर के सभी मंदिरों में वाटर हार्वेस्टिंग/ रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की कवायद शुरू हो गई है। हालांकि कई मंदिरों में ये सिस्टम पहले से लगा है, लेकिन जो मंदिर बचे हैं, उनमें जल्द यह सिस्टम लगवाया जाएगा। इसके साथ ही भगवान के अभिषेक का जल भी जमीन में जाए, ऐसी तैयारी की जा रही है।

खजराना मंदिर में होगी बैठक

इसे लेकर 4 मई को खजराना गणेश मंदिर में शाम को 4.30 बजे बैठक आयोजित की जा रही है। इसमें इंदौर के सभी मंदिरों के पुजारियों, महंत और संतों को निमंत्रण दिया गया है। जल संरक्षण महा अभियान की इस बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सहित निगम की टीम के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

सभी मंदिरों के पुजारियों को दी जाएगी जानकारी
खजराना गणेश मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट और रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित दीपेश व्यास के मुताबिक जल संरक्षण महा अभियान में इंदौर के सभी छोटे-बड़े मंदिरों के पुजारियों, संत, महंत को बैठक में बुलाया जा रहा है। इस बैठक में सभी को रेन वाटर सिस्टम/ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसमें मंदिरों की छतों पर एकत्रित होने वाले पानी और भगवान के अभिषेक के जल को जमीन में उतारने के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

भगवान के अभिषेक का जल भी जमीन में
मंदिर के पुजारियों के मुताबिक भगवान का रोजाना जल से अभिषेक किया जाता है। यह जल सीधे जमीन में कैसे जाए इसकी प्लानिंग भी बैठक में बताई जाएगी। रणजीत हनुमान मंदिर में यह सिस्टम पहले से लगा है। हालांकि दही, शहद व अन्य चीजें छन्नी में रुक जाती हैं और पानी जमीन में चला जाता है। इस सिस्टम की एक से डेढ़ महीने में सफाई कर दी जाती है। ऐसा ही सिस्टम सभी मंदिरों में लगवाने के लिए पुजारियों, संत व महंतों से कहा जाएगा।

150 से ज्यादा मंदिरों के पुजारियों को बुलाया

बैठक के लिए शहर के लगभग 150 मंदिरों के पुजारियों और कर्ताधर्ताओं को निमंत्रण दिया जा रहा है। इनमें मुख्य रुप से नाथ मंदिर, सांई बाबा मंदिर छत्रीबाग, प्राचीन शनि मंदिर महल कचहरी, विद्याधाम मंदिर एयरपोर्ट रोड, स्वामी नारायण मंदिर, चौबीस अवतार मंदिर देपालपुर, भारत माता मंदिर, गेंदेश्वर महादेव आदि मंदिर शामिल हैं।

सिस्टम लगाने का खर्च करीब 10 हजार रुपए

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का जिम्मा इंदौर नगर निगम के पास है। जानकारी के अनुसार इस सिस्टम को लगाने का खर्च दस हजार रुपए के करीब है। मंदिरों में लगने वाले वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का खर्च मंदिर प्रबंधन को ही उठाना होगा। खर्च में किसी प्रकार की छूट का फिलहाल कोई प्रावधान नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ