किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने लांस नायक स्व. जय सिंह की पार्थिव देह पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पार्थिव देह को हरदा से उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ के लिये ससम्मान रवाना किया।
मंत्री श्री पटेल ने बताया कि लांस नायक स्व. जय सिंह उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले के धारचुला तहसील के ग्राम जुम्मा के निवासी थे। वे छुट्टियों से लौटकर अपनी ड्यूटी पर पुणे जा रहे थे। रास्ते में ट्रेन में हॉर्ट अटेक से उनकी मृत्यु हो गई। जिला चिकित्सालय हरदा में उनका पोस्टमार्टम करवाया गया। आवश्यक प्रबंध किये जाकर पार्थिव देह को उनके गृह ग्राम के लिये रवाना कर दिया गया।
0 टिप्पणियाँ