इंदौर गौरव दिवस महोत्सव बुधवार से शुरू होगा । सात दिन चलने वाले इस आयोजन में पहले दिन शहर में पौधारोपण और जल उत्सव के कार्यक्रम होंगे। 25 मई को जल सभा कार्यक्रम सुबह 7 से 8 बजे तक शहर के सभी 85 वार्डों में होंगे। सुबह 8 से 9 बजे तक विधानसभावार पौधारोपण होगा।
पुराने बाजार बताएंगे अपना गौरवशाली इतिहास
गौरव दिवस के संबंध में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में पुराने बाजारों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में विधायक मालिनी गौड़, पूर्व विधायक गोपी नेमा सहित सीतलामाता बाजार, मारोठिया, बोहरा बाजार, पीपली बाजार, सांठा बाजार के प्रतिनिधि शामिल हुए।
अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने बताया पुराने बाजारों में विशेष साज-सज्जा होगी। सीतलामाता बाजार में वस्त्रों के माध्यम से अलग-अलग कलर थीम पर सजावट की जाएगी। विभिन्न पुराने बाजारों के प्रतिनिधियों ने बताया वे गौरवशाली इतिहास को बताने के लिए चित्र प्रदर्शनी भी लगाएंगे।
29 मई तक लगातार होंगी अलग-अलग खेल स्पर्धाएं
31 मई को मुख्य कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक, लोककला, साहित्यिक कार्यक्रम के साथ ही खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 29 मई तक प्रतिदिन बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, बिलियर्ड्स, स्क्वैश, बास्केटबॉल, टेनिस, तैराकी, शूटिंग, फुटबॉल, क्रिकेट, स्केटिंग, कबड्डी, खो-खो, हॉकी, कराते, ताइक्वांडो, जूडो, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, कुश्ती, मैराथन व अन्य खेल होंगे।
0 टिप्पणियाँ