इंदौर। दृष्टिहीन महिला, पुरुष व बच्चों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को अभिनव कला समाज में किया गया। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ द्वारा आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में दृष्टिहीन लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शरद पंडित ने शिविर का शुभारम्भ किया। इस दौरान महिलाओं की बीमारियों से लेकर शुगर, ब्लड प्रेशर, हार्ट संबंधित जांच के साथ ही पैथोलॉजिकल टेस्ट भी किए गए। डॉ. पंडित ने कहा कि समाज के अन्य लोगों की तरह दृष्टिबाधितों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मानवता की सच्ची सेवा है। शिविर के उपरान्त जो समस्याएं सामने आई हैं उनके निदान के लिए भी हर संभव प्रयास किए जायेंगे।प्रारम्भ में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ इंदौर उपशाखा के महासचिव डॉ. मुकेश कुमार यादव एवं उपाध्यक्ष शिखा दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, डॉ. आदित्य पंडित, राकेश द्विवेदी, रवि अत्रोलिया, प्रवीण धनोतिया आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ