आबकारी संबंधी मंत्री-समूह की बैठक हुई आयोजित
मई 24, 2022
मंत्रालय में आबकारी व्यवस्था 2022-23 के लिये गठित मंत्री-समूह की बैठक डॉ. नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। आबकारी नीति संबंधी विभिन्न विषयों पर मंत्री-समूह ने चर्चा की। डॉ. मिश्रा ने बताया कि मंत्री-समूह ने बीयर पर आयात शुल्क प्रति बल्क लीटर 30 रूपये से घटाकर 20 रूपये करने पर सहमति जताई। आबकारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा और वन मंत्री डॉ. विजय शाह सहित प्रमुख सचिव आबकारी श्रीमती दीपाली रस्तोगी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि मंत्री-समूह ने वाइन पर भी आयात शुल्क को 10 रूपये प्रति प्रूफ लीटर से घटाकर 5 रूपये प्रति प्रूफ लीटर करने के विभागीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया। बैठक में प्रदेश के मदिरा वेयर हाउस से फुटकर मदिरा दुकानों को मदिरा प्रदाय करने के संबंध में आ रही शिकायतों के निराकरण के लिये आबकारी मंत्री श्री देवड़ा द्वारा दो दिन में परिक्षण कराकर समिति को अवगत कराने पर भी सहमति बनी।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि गुरूवार 26 मई को पुन: आबकारी संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। सहमति वाले बिन्दुओं पर प्रस्ताव बनाकार सरकार को भेजा जायेगा।
0 टिप्पणियाँ