केंद्र सरकार ने जनता को राहत देते हुए पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है। नए भाव रविवार से लागू हो गए। मध्यप्रदेश में दामों पर असर पड़ा और उनमें कमी आ गई।
भोपाल में पेट्रोल 118.14 और डीजल 101.16 रुपए लीटर था। अब यह घटकर 108.63 रुपए और 93.88 रुपए लीटर हो गया है। इंदौर में पेट्रोल 118.16 और डीजल 94.02 रुपए प्रतिलीटर था। एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद पेट्रोल 107.63, डीजल 93.97 और एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल 112.53 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबलपुर में पेट्रोल 118.16 और डीजल 101.20 रुपए लीटर था। पेट्रोल घटकर 108.60 रुपए और डीजल 93.88 रुपए लीटर हो गया है। ग्वालियर में पेट्रोल 118.04 और डीजल 111.06 रुपए बिक रहा था। दाम कम होने के बाद पेट्रोल 108.54 रुपए तो डीजल 104.06 रुपए पर आ गया है।
पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि ये जरूरी नहीं कि केंद्र सरकार द्वारा कम की गई एक्साइज ड्यूटी के बराबर ही दाम कम होंगे। प्रदेश के हिसाब से इसमें कम या ज्यादा भी हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जताया आभार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए दो ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन जी ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर कम करने की घोषणा की। इस जनहितकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी और वित्त मंत्री जी का प्रदेशवासियों की ओर से अभिनंदन करता हूं।'
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'पेट्रोल व डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम करने के निर्णय से देशवासियों को अब पेट्रोल पर 9.5 रुपए और डीजल पर 7 रुपए प्रति लीटर की राहत मिलेगी। इस क्रांतिकारी निर्णय के लिए मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन जी का हृदय से आभार।'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बड़ी सौगात दी है। इसे लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए की कमी की है। इससे देशवासियों में उत्साह है।
0 टिप्पणियाँ