Header Ads Widget

Responsive Advertisement

MP Board 5वीं-8वीं का रिजल्ट घोषित:8th की एग्जाम में इंदौर संभाग प्रदेश में पहले और जिला चौथे नंबर पर

शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) का क्लास 5th और 8th का रिजल्ट घोषित हुआ। इसमें 8th क्लास की एग्जाम में इंदौर संभाग प्रदेश में पहले स्थान पर तो इंदौर जिला चौथे स्थान पर रहा। एग्जाम के रिजल्ट को लेकर काफी उत्साह रहा। क्योंकि ये रिजल्ट 12 साल बाद बोर्ड पैटर्न पर जारी किया गया।

8th के स्टूडेंट्स ने मारी बाजी
इंदौर की बात करें तो इंदौर जिले में क्लास 5th के 13376 स्टूडेंट्स में से 12464 स्टूडेंट्स पास हुए यानी इनका 93.18% रहा। वहीं क्लास 8th की बात करें तो 13334 स्टूडेंट्स में से 12324 स्टूडेंट्स पास हुए यानी 93.93% रहा। जिला परियोजना समन्वयक अक्षय सिंह राठौर के मुताबिक इस प्रकार प्रदेश में इंदौर संभाग पहले नंबर तो इंदौर जिला चौथे नंबर पर रहा। वहीं 5th क्लास में इंदौर संभाग चौथे नंबर पर रहा।

जुलाई माह में फेल स्टूडेंट्स की एग्जाम
जिला परियोजना समन्वयक अक्षय सिंह राठौर ने कहा कि जो स्टूडेंट्स इन एग्जाम में फेल हुए है। उनकी एग्जाम जुलाई माह में आयोजित की जाएगी। इसमें अलग-अलग विषयों की एग्जाम होगी। जिन-जिन सब्जेक्ट में स्टूडेंट्स फेल हुए है वे जुलाई माह के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाली एग्जाम में शामिल हो सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ