शहर ने मंगलवार को फिर अपनी दरियादिली दिखाई। आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने जुटाने सीएम शिवराजसिंह चौहान सड़क पर उतरे तो महज एक घंटे में लोगों ने साढ़े आठ करोड़ रुपए के चेक इकट्ठा कर दिए। सामान का ऐसा ढेर लगा कि 50 ट्रक भर गए।
इनमें टीवी, कूलर, पंखे और खिलौनों से लेकर आंगनवाड़ियों की जरूरत का सारा सामान शामिल था। सीएम ने लोधीपुरा से ठेला शुरू किया और नृसिंह बाजार चौराहे तक बमुश्किल 800 मीटर में ही शहर ने इतना कुछ जुटा दिया। सीएम ने कहा कि मैं अभिभूत हूं, सच में इंदौर अद्भुत शहर है, जो एक आह्वान पर इतना सामान आ गया।
और सियासी होड़ भी सीएम के आने के पहले ही तैयार थे सारे स्टॉल
सीएम के ठेला चलाने की घोषणा पर निगम चुनाव की तैयारियों का असर भी देखने को मिला। लोधीपुरा सहित यात्रा मार्ग की नेताओं ने जमकर सजावट की। यात्रा से पहले ही ढेर सारे स्टॉल लगाकर सामान सजा लिया था। इतनी भीड़ हो गई थी कि महज 800 मीटर की दूरी तय करने में 40 मिनट लगे।
देवी अहिल्या स्मारक ट्रस्ट बनाने की घोषणा
इंदौर गौरव दिवस पर सीएम ने शहर में देवी अहिल्या स्मारक ट्रस्ट बनाने की घोषणा की। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन अध्यक्ष होंगी। सदस्यों में सांसद शंकर लालवानी, अशोक डागा, विनोद अग्रवाल, पुरुषोत्तम पसारी, मिलिंद महाजन, सुधीर देड़गे, संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा व कलेक्टर मनीष सिंह शामिल किए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ