Header Ads Widget

Responsive Advertisement

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 100 मरीजों का ऑपरेशन

अग्रसेन महासभा एवं शिवोदय वेलफेयर सोसाइटी का वृहद आयोजन
विधायक आकाश विजयवर्गीय बोले-अग्रसेन महासभा समाज सेवा में भी अग्रणी
इंदौर। श्री अग्रसेन मअग्रसेन महासभा तत्वाधान में शिवोदय वेलफेयर सोसाइटी  द्वार शंकरा नेत्र हॉस्पिटल के सहयोग से आनंद परिसर, आनंद नगर में निशुल्क नेत्र नेत्र मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।

महासभा के अध्यक्ष राजेश बंसल और शिवोदय वेलफेयर सोसाइटी की भावना नितिन अग्रवाल ने बताया कि
 शिविर में 300 से अधिक मरीजों की जांच की गई 150 से अधिक मरीजों का ऑपरेशन हेतु चयन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि अग्रसेन महासभा हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी रही है और इतना बड़ा  कार्य वह ही कर सकती है। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि जरूरतमंदों को नेत्र चिकित्सा की निशुल्क सहायता पहुंचाता महाकार्य है। इसके लिए अग्रसेन महासभा, शंकरा नेत्र हॉस्पिटल और सहयोगी बधाई के पात्र हैं। ऐसे आयोजनों से जरूरतमंदों को लाभ मिलता है एवं सामाजिकता में उत्थान होता है। मेरा सभी सामाजिक संस्थाओं सर आग्रह है कि वह भी इस दिशा में आगे आए है और रोशनी प्रदान करें।
महासभा अध्यक्ष बंसल ने बताया अग्रसेन  महासभा द्वारा सेवा का प्रकल्प मिशन सतत रूप से चलाया जा रहा है हाल ही में महासभा ने एक 23 लाख रुपए की लागत से निर्मित मोक्ष वाहिनी उपलब्ध करवाई है। जोकि 200 किलोमीटर लक् की सेवाएं देगी। महासभा शिक्षा, चिकित्सा और छात्रवृत्ति की सुविधाएं भी उपलब्ध करवा रही है। कोरोना कॉल से लेकर अब तक विभिन्न सेवा कार्य संचालित किए जा रहे हैं। सचिव एसएन गोयल ने बताया कि   इस अवसर पर
मृदुल जी अग्रवाल, जगदीश जी गोयल बाबा श्री रिसोर्ट ,अरुण आष्टावाले ,अजय आलू ,प्रमोद बिंदल आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ