Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एडमिशन मैराथन:सीयूईटी : डीएवीवी में प्रवेश के लिए अंतिम मौका, पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन 18 तक

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के टीचिंग विभागाें के 17 एमबीए सहित कुल 18 पीजी काेर्स में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के जरिये एडमिशन के रजिस्ट्रेशन 18 जून काे बंद हाे जाएंगे। - Dainik Bhaskar

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के टीचिंग विभागाें के 17 एमबीए सहित कुल 18 पीजी काेर्स में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के जरिये एडमिशन के रजिस्ट्रेशन 18 जून काे बंद हाे जाएंगे।

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के टीचिंग विभागाें के 17 एमबीए सहित कुल 18 पीजी काेर्स में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के जरिये एडमिशन के रजिस्ट्रेशन 18 जून काे बंद हाे जाएंगे। यह अंतिम सप्ताह है, इसके बाद माैका नहीं मिलेगा। 74 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन के साथ यूजी और इंटीग्रेटेड काेर्स के रजिस्ट्रेशन की लिंक पहले बंद हाे चुकी है। पीजी में कुल कितने आवेदन आए हैं, इसकी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सीईटी की जगह पहली बार हाे रही सीयूईटी में देशभर के लगभग सभी राज्यों के छात्राें ने रजिस्ट्रेशन करवाए हैं। पीजी के कुल 18 काेर्स हैं की 1262 सीटें हैं।

इन काेर्स में प्रवेश चाहिए ताे करें रजिस्ट्रेशन
एमबीए फाइनेंस, मार्केटिंग, बिजनेस इकाेनॉमिक्स, एचआर, फाइनेंशियल सर्विसेस, एपीआर, टूरिज्म, रूरल डेवलपमेंट, आंत्रप्रेन्याेरशिप, बिजनेस एनालिटिक्स, एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस, कम्प्यूटर मैनेजमेंट, डिजास्टर मैनेजमेंट, फॉरेन ट्रेड, मीडिया मैनेजमेंट, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड पॉलिसी शामिल हैं। इसके साथ ही एक काेर्स स्कूल ऑफ जर्नलिज्म का एमए मास कम्युनिकेशन भी है।

एमबीए फाइनेंस, मार्केटिंग, बिजनेस इकाेनॉमिक्स, एचआर, फाइनेंशियल सर्विसेस, एपीआर, टूरिज्म, रूरल डेवलपमेंट, आंत्रप्रेन्याेरशिप, बिजनेस एनालिटिक्स, एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस, कम्प्यूटर मैनेजमेंट, डिजास्टर मैनेजमेंट, फॉरेन ट्रेड, मीडिया मैनेजमेंट, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड पॉलिसी शामिल हैं। इसके साथ ही एक काेर्स स्कूल ऑफ जर्नलिज्म का एमए मास कम्युनिकेशन भी है।

1 लाख पार हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन
25 वर्ष से यूनिवर्सिटी यूजी-पीजी व इंटीग्रेटेड प्राेग्राम में सीईटी के जरिये एडमिशन करती आ रही थी। हर साल सीईटी में औसत 18 हजार आवेदन आते थे, लेकिन इस साल आंकड़ा एक लाख के पार जाने की संभावना है।

  • 103 कॉलेजों में हो रहे ऑनलाइन प्रवेश
  • 1 लाख 12 हजार सीटें हैं
  • 11 सरकारी, 10 अनुदान प्राप्त और 82 निजी कॉलेज हैं। इनमें 38 कॉलेज अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त। इनकी प्रक्रिया अलग से चल रही है।

सरकारी-निजी कॉलेजाें में दूसरे राउंड के पीजी रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन

सरकारी और निजी कॉलेजाें में चल रहे एमए, एमकॉम, एमएससी जैसे पीजी काेर्स के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का साेमवार काे अंतिम दिन है। एडमिशन लिस्ट 17 जून काे आएगी। इसी दिन से 20 जून तक फीस जमा कर सकेंगे। वहीं बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए जैसे यूजी काेर्स की सूची 16 जून आएगी। पसंद का कॉलेज अलॉट हाेने पर इसी दिन से 19 तक फीस ऑनलाइन जमा करना हाेगी।

यूजी काेर्स : तीसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन आज से
20 जून तक तीसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन हाेंगे। 24 जून काे तीसरी काउंसलिंग की लिस्ट कॉलेज स्तर पर लगेगी। पसंद का कॉलेज अलॉट हाेने पर इसी दिन से 29 जून तक फीस ऑनलाइन जमा करना हाेगी। पीजी काेर्स में तीसरे राउंड के लिए 14 से 21 जून तक रजिस्ट्रेशन हाेंगे। यह नए छात्र करेंगे। साथ ही वे छात्र जिन्हें पसंद का कॉलेज नहीं मिला है, वे दाेबारा च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे। तीसरी एडमिशन लिस्ट 25 जून काे आएगी। इसी दिन से 29 जून तक फीस जमा कर सकेंगे।

चाैथा राउंड : 22 से 28 जून तक चाैथे राउंड के रजिस्ट्रेशन हाेंगे। नए छात्र रजिस्ट्रेशन करेंगे। जाे करवा चुके हैं, वे पसंद का कॉलेज नहीं मिलने की स्थिति में वे नए सिरे से च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। 2 जुलाई काे चाैथी काउंसलिंग की लिस्ट कॉलेज स्तर पर लगेगी। पसंद का कॉलेज अलॉट हाेने पर इसी दिन से 5 जुलाई तक फीस ऑनलाइन जमा करना हाेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ