*सबसे कम दो-दो उम्मीदवार 20 वार्डों में तथा सबसे अधिक दस उम्मीदवार एक वार्ड में, अजमाएंगे अपना भाग्य*
इंदौर नगर निगम में महापौर पद के लिये 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। नगर निगम इंदौर के 85 वार्डों के लिये 341 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमाएंगे। सबसे कम दो-दो उम्मीदवार 20 वार्डों में तथा सबसे अधिक दस उम्मीदवार एक वार्ड में है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर नगर निगम के जिन वार्डों में दो-दो उम्मीदार चुनाव मैदान में है उनमें वार्ड क्रमांक 3, 6, 9, 18, 24, 27, 43, 49, 59, 61, 62, 65, 67, 69, 71, 72, 74, 76, 77 तथा वार्ड क्रमांक 79 शामिल है।
इसी तरह वार्ड क्रमांक 4, 13, 16, 21, 29, 32, 33, 34, 40, 42, 50, 55, 56, 58, 70, 75, 78, 80 तथा वार्ड क्रमांक 81 में तीन-तीन उम्मीदवार है।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 1, 5, 7, 10, 11, 19, 22, 23, 25, 28, 30, 36, 37, 57, 63, 73, 83 और 84 में चार-चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
इसी तरह वार्ड क्रमांक 12, 17, 20, 35, 38, 41, 45, 47, 52, 60, 68, 82 और वार्ड क्रमांक 85 में पांच-पांच उम्मीदवार है।
वार्ड क्रमांक 2, 15, 26, 31, 44 तथा 48 में छह-छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। वार्ड क्रमांक 8, 51, 64 तथा 66 में सात-सात, वार्ड क्रमांक 14, 39 एवं 53 में आठ-आठ, वार्ड क्रमांक 46 में 9, वार्ड क्रमांक 54 में 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
*नगर परिषदों की स्थिति*
इंदौर जिले की आठ नगर परिषदों में पार्षद पदों के लिये कुल 356 उम्मीदवार है। इसमे से नगर परिषद राऊ में 34, सांवेर में 39, मानपुर में 41, महू गांव में 66, गौतमपुरा में 39, बेटमा में 48, देपालपुर में 41 और हातोद नगर परिषद में 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
0 टिप्पणियाँ