प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवायएच में दो साल से बंद नी-रिप्लेसमेंट और हिप-रिप्लेसमेंट की टेंडर प्रक्रिया फिर से शुरू की जा रही है। मई से अब तक टेंडर प्रक्रिया ही नहीं हो पाई, जिसके बाद बुधवार को संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन व अन्य को बुलवाया।
निर्देश दिए कि गुरुवार से ऑपरेशन शुरू कर दिए जाएं। यदि इंप्लांट की जरूरत हाे तो वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अमृत फार्मेसी से लिए जाएं। एमवायएच में दो साल से सर्जरी बंद थी। मेडिकल कॉलेज और अस्पताल प्रशासन टेंडर प्रक्रिया नहीं बढ़ा पाया। सरकारी प्रक्रिया का बहाना बताया गया। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि मेरी जानकारी में यह मामला आया था। अब ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे।
मई में टेंडर बुलवाना थे, लेकिन विज्ञापन नहीं छपा, अब दोबारा टेंडर प्रक्रिया शुरू करेंगे
टेंडर के लिए निविदाएं बुलवाई जाना थीं, इसके लिए विज्ञप्ति दी जाना थी। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जनसंपर्क विभाग को भेज दी। वहां से प्रकाशित नहीं हो सकी। तारीख निकल गई। इसलिए अब दोबारा मेडिकल कॉलेज इसमें संशाेधन कर जनसंपर्क विभाग को भेज रहा है।
यानी दो साल से तो हड्डी रोग विभाग में यह ऑपरेशन बंद थे, सरकारी प्रक्रिया से ये अब एक महीना आगे बढ़ गया। पिछले माह 10 तारीख को कहा गया था कि एक हफ्ते में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब स्थिति यह है कि जून का भी एक पखवाड़ा बीत चुका है।
0 टिप्पणियाँ