सहोदय ग्रुप के अध्यक्ष कंचन तारे ने बताया इस सप्ताह शहर के सभी सीबीएसई स्कूल खुल जाएंगे। कुछ की शुरुआत सोमवार से हो रही है। बाकी 15 और 16 जून से शुरू होंगे। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया एमबी बोर्ड के सरकारी व निजी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 17 जून से होगी।
यूनिफॉर्म : टीशर्ट-लोअर या पैंट, स्कर्ट का भी रखा गया विकल्प
सिका और मेडिकैप्स स्कूल ने लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग यूनिफॉर्म न रखते हुए एक ही तरह की टीशर्ट और लोअर या पैंट रखा है। इसमें स्कूल प्रबंधन का उद्देश्य समानता लाना है। मेडिकैप्स स्कूल की प्राचार्या रेणु गुरनानी ने बताया यह पहल छोटी कक्षाओं के लिए की गई है, जहां सभी बच्चों का यूनिफॉर्म एक जैसा रहेगा।
वहीं बड़ी कक्षाओं की लड़कियों को विकल्प दिया है कि वो चाहें तो पैंट या फिर स्कर्ट पहन सकती हैं। सिका स्कूल प्रबंधन के मुताबिक पहली से पांचवीं के बच्चों के लिए लोअर और टीशर्ट लागू किया है। यह मांग स्कूल प्रबंधन को माता-पिता की तरफ से मिली थी।
रुचि पैदा करने के लिए प्रोजेक्ट, गेम बेस्ड लर्निंग
दो साल गैप के बाद बच्चों में स्कूल में बैठकर पढ़ने की आदत के लिए कई स्कूलों में रचनात्मक प्रयोग किए जाएंगे। पढ़ाई के साथ खेल-कूद पर ध्यान दिया जाएगा। मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिए कुछ एक्टिविटी प्लान की गई हैं। सत्य साईं स्कूल की प्राचार्या अंजू चोपड़ा ने बताया इस साल से प्रोजेक्ट और गेम बेस्ड लर्निंग की शुरुआत पहली से नौवीं के बच्चों के लिए की जा रही है। इसके पीछे उद्देश्य है कि बच्चे वापस पढ़ाई में रुचि ले सकें।
0 टिप्पणियाँ