Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शहर में बढ़ते साइबर क्राइम के मामले:बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दे, फोन हैक किया, अकाउंट से 60 हजार की खरीदारी कर ली

कारोबारी की सक्रियता से नुकसान नहीं हुआ, साइबर सेल ने निरस्त कराए ऑर्डर। - Dainik Bhaskar

कारोबारी की सक्रियता से नुकसान नहीं हुआ, साइबर सेल ने निरस्त कराए ऑर्डर।

कारोबारी को बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर 60 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने जवाहर नगर निवासी पाइप व्यापारी पीयूष जय सिंघानी को मैसेज किया कि आपने दो माह से बिल नहीं भरा है, तुरंत संपर्क करें, वरना कनेक्शन काट देंगे। पीयूष ने दी गई वेबसाइट पर लाॅग इन किया तो मोबाइल हैक कर 60 हजार रुपए की ऑनलाइन खरीदी कर ली गई।

अच्छा यह हुआ कि व्यापारी तुरंत पुलिस के पास पहुंच गया तो ऑर्डर कैंसल करा दिया गया, जिससे 6 दिन में पैसे वापस मिल जाएंगे। पीयूष ने बताया कि मैसेज पर एक नंबर पर बात करने को कहा गया था। वहां फोन लगाने पर बदमाश ने पहले मुझे धमकाया। फिर कहा कि आप एक साइट खोलिए। उसमें पहले मेरे बिजली कनेक्शन की डिटेल मांगी गई।

बकाया जमा कराने पहले मैंने डेबिट कार्ड से पेमेंट किया, जो फेल हो गया। हालांकि मेरे अकाउंट से पैसे कट गए थे। बदमाश ने फिर धमकाया तो क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया। वह मैसेज ऑनलाइन कंपनी का था। इससे मैं समझ गया कि फ्रॉड हुआ है। क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने कंपनी को फोन कर पेमेंट रुकवाया।

भास्कर एक्सपर्ट- बिहार-झारखंड की गैंग हो सकती है इसके पीछे

बिहार और झारखंड की गैंग इसी तरह फ्रॉड करती है। वे लोगों के नंबर खरीद लेते हैं। फिर 1000 लोगों को मैसेज भेजते हैं तो 20-25 लोग तो झांसे में आ ही जाते हैं। वे अपनी साइट पर क्लिक कराते हैं या एप डाउनलोड करा लेते हैं, जिससे आपके मोबाइल में जो भी होता है वह उन्हें दिखने लगता है। ऐसे मैसेज से सावधान रहें और जवाब न दें। - जितेंद्र सिंह, एसपी साइबर सेल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ