रेल यात्री अब 74 ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। इसमें भोपाल रेल मंडल की भी 22 ट्रेनें शामिल हैं। कोरोना के कारण पिछले दो साल से ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा बंद थी। इसके अलावा भोपाल रेल मंडल में बंद पड़ी पैसेंजर व मेमू श्रेणी की ट्रेनें शुरू हो जाएंगी। रेल मंडल प्रवक्ता सूबेदार का कहना है कि 28 फरवरी से 29 जून को 120 दिन पूरे हो रहे हैं।
इसलिए ट्रेनों में अन रिजर्व टिकट पर यात्रा शुरू हो सकेगी। इसके अलावा यात्रा से 48 घंटे पहले यात्री अपनी यात्रा की तारीख भी बदल सकेंगे। पिछले दो साल से यह सुविधा भी बंद थी। हालांकि पहले 24 घंटे पहले ही यात्रा की तारीख में बदलाव किया जा सकता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 48 घंटे कर दिया गया है।
चरणबद्ध तरीके से शुरू हाेगी अनरिजर्व टिकट पर यात्रा
- 45 ट्रेनों में 29 जून से जनरल टिकट की सुविधा मिलने लगेगी।
- 20 ट्रेनों में 30 जून से यात्री जनरल टिकट पर यात्रा कर पाएंगे।
- बची हुई 19 ट्रेनों में 1 जुलाई से जनरल टिकट की सुविधा मिल जाएगी।
- केरल, कर्नाटक, संपर्क क्रांति समेत 74 ट्रेनों में होगी अनरिजर्व टिकट पर यात्रा।
क्यूआर कोड से टिकट
रेलवे ने क्यूआर कोड से अनरिजर्व टिकट देने की व्यवस्था भी शुरू की है। इसके लिए यात्रियों को काउंटर पर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। जल्द ही एमएसटी और प्लेटफॉर्म टिकट भी क्यूआर कोड के माध्यम से बन सकेगा। इसके अलावा यात्री अब जर्नी ब्रेक और सर्कुलर टिकट की सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे।
0 टिप्पणियाँ