Header Ads Widget

Responsive Advertisement

साधारण सभा:यशवंत क्लब की तीन साल बाद एजीएम आज, हंगामे के आसार


यशवंत क्लब के रविवार को होने वाले चुनाव से पहले शनिवार को तीन साल बाद क्लब की वार्षिक साधारण सभा होगी। शाम 6 बजे क्लब परिसर में होने वाली एजीएम में दो साल विलंब से चुनाव होने सहित बैलेंस शीट से जुड़े कुछ मुद्दों पर हंगामा होने के आसार हैं। 4500 सदस्यों वाले संगठन की एजीएम में करीब 500 सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है।

रविवार को चुनाव में सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू होगी। रात 10 बजे परिणाम आने की उम्मीद है। एजीएम में मुद्दे उठाने के लिए दो आवेदन आए थे, लेकिन समय सीमा निकलने के चलते दोनों ही खारिज कर दिए गए हैं। दूसरी तरफ दोनों पैनल का चुनावी प्रचार जारी है। शुक्रवार को जहां टीम टोनी की तरफ से एक होटल में बड़ी पार्टी दी गई, वहीं शनिवार को पम्मी पैनल ने एजीएम के बाद बायपास पर एक गार्डन में पार्टी रखी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ