Header Ads Widget

Responsive Advertisement

टिकट के लिए घमासान:शिवराज-वीडी-शिवप्रकाश ही करेंगे अंतिम फैसला; परिवार-विधायक पर पार्टी की ना

कैलाश और पंकजा मुंडे ऑनलाइन जुड़े - Dainik Bhaskar

कैलाश और पंकजा मुंडे ऑनलाइन जुड़े
  • महापौर उम्मीदवार तय करने के लिए देर रात तक चली बैठक
  • एक चीज साफ कर दी गई कि सामान्य परिस्थिति में न परिवार और न विधायक के नाम को रखा जाए

भाजपा में सोलह नगर निगम सीटों पर प्रत्याशी चयन की कवायद शुरू हो गई। परिवार और विधायकों को टिकट न दिए जाने के क्राइटेरिया पर अमल करते हुए ज्यादातर जगहों पर भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति व कोर ग्रुप ने नामों की स्क्रूटनी की। समिति के बाकी सदस्यों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश को अधिकृत कर दिया है कि नामों को अंतिम रूप दें। रविवार को चुनाव समिति के ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कुछ लोग फिर बैठेंगे।

शनिवार को देर रात तक चली प्रदेश चुनाव समिति व कोर ग्रुप की बैठक में सभी संभावित दावेदारों के नाम रखे गए। इनमें से तीन-चार नामों का पैनल बनाया गया। एक चीज साफ कर दी गई कि सामान्य परिस्थिति में न परिवार और न विधायक के नाम को रखा जाए। दावेदारों में कार्यकर्ताओं के साथ विचारधारा से जुड़े अलग-अलग सोशल सेक्टर के नामों पर बात की गई। रविवार को नामों पर सहमति बनने की उम्मीद है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बैठक में कांग्रेस के घोषित उम्मीदवारों के नामों और उनके सामने ठोस चेहरे की संभावनाओं को भी रखा गया।

भोपाल-इंदौर में ज्यादा उलझन

भोपाल और इंदौर में ज्यादा उलझन है। भोपाल में पार्टी को कृष्णा गौर के अलावा दूसरे दमदार नाम की तलाश है, जबकि इंदौर में आपसी खींचतान की वजह से सहमति नहीं बनी है।

रात साढ़े दस बजे... सिंधिया भी पहुंचे, पवैया बीच बैठक से रवाना

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आदि मौजूद रहे। सिंधिया देर रात साढ़े दस बजे सीधे पार्टी दफ्तर पहुंच गए। कैलाश विजयवर्गीय, पंकजा मुंडे तथा गजेंद्र पटेल भी ऑनलाइन शामिल हुए। जयभान सिंह पवैया बीच में ही निकल गए। उन्हें लखनऊ जाना था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ