Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नई पारी की ओर पहला कदम:अतिरिक्ति महाधिवकता पुष्यमित्र भार्गव ने दिया त्यागपत्र, भाजपा ने दिया महापौर का टिकट

भाजपा के इंदौर से महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार दोपहर उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाधिवक्ता पद से त्यागपत्र दे दिया है। पुष्यमित्र भार्गव मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के सबसे युवा अतिरिक्त महाधिवक्ता चुने गए थे। इस पद पर रहते उन्हें करीब एक वर्ष हो चुका है। भाजपा का मानना है कि उनके प्रत्याशी होने से कांग्रेस महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला को कड़ी टक्कर मिलेगी।

इस्तीफा देने के बाद पुष्यमित्र भार्गव को भाजपा ने महापौर का प्रत्याशी घोषित कर दिया।
इस्तीफा देने के बाद पुष्यमित्र भार्गव को भाजपा ने महापौर का प्रत्याशी घोषित कर दिया।

एक जनवरी 1982 को जन्मे पुष्यमित्र ने साल 2003 से 2004 तक मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के इंदौर खण्डपीठ में वरिष्ठ अधिवक्ता पीयूष माथुर (पूर्व न्यायाधीश, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय) के साथ एक प्रशिक्षु अधिवक्ता के रूप में कार्य किया। उन्होंने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, इंदौर खण्डपीठ में वर्ष 2015- 2018 तक सबसे युवा उप- महाधिवक्ता के पद पर दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वाहन किया। 6 जून साल 2020 से पुष्यमित्र भार्गव मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, इंदौर खण्डपीठ में सबसे युवा अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर कार्यरत हैं।

भार्गव ने बुधवार शाम 5 बजे रणजीत हनुमान के दर्शन किए।
भार्गव ने बुधवार शाम 5 बजे रणजीत हनुमान के दर्शन किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ