पंचायत चुनाव में जहां भाजपा व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी प्रचार में लगे हैं, वहीं भाजपा समर्थित सरपंच पद की एक प्रत्याशी अपनी एजुकेशन को लेकर चर्चा में हैं। माना जा रहा है ये प्रत्याशी सरपंच पद की महिला उम्मीदवाराें में सबसे ज्यादा शिक्षित हैं। ये हैं राऊ विधानसभा क्षेत्र के रंगवासा से भाजपा के समर्थन से सरपंच का चुनाव लड़ रहीं ममतेश प्रवीण चाैहान।
ममतेश बीए, एलएलबी, बीएड, एमएसडब्ल्यू और पीजीडीसीए कर चुकी हैं। अभी भी उनकी पढ़ाई जारी है। उन्हें प्रदेश में सबसे ज्यादा डिग्रियाें वाली सरपंच प्रत्याशी बताया जा रहा है। वे कहती हैं बचपन से ही खूब पढ़ाई कर ग्रामीण क्षेत्राें के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा था। इसीलिए मैंने पहले बीए, फिर एलएलबी, बीएड, एमएसडब्ल्यू (मास्टर ऑफ साेशल वर्क) और पीजीडीसीए पूरा किया। अब एमए इन इंग्लिश लिटरेचर कर रही हूं।
ग्रामीण क्षेत्र के लिए कुछ करने का जज्बा
वे कहती हैं साेशल वर्क के जज्बे के कारण ही मैंने एमएसडब्ल्यू किया। एनजीओ से जुड़कर समाज सेवा और ग्रामीण क्षेत्र में काम करने का अनुभव लिया। गांवाें में सर्वांगीण विकास के साथ मेरा लक्ष्य वहां की परंपराओं, संस्कृति काे आगे बढ़ाना है। वहां हरियाली बरकरार रहने के साथ विकास भी हाे। महिलाओं के लिए भी बहुत कुछ करना है जैसे उनकी पढ़ाई 100 फीसदी तक कैसे पहुंचे। कैसे महिलाएं राजनीति में आएं और कैसे अपना दायरा बढ़ाएं।
0 टिप्पणियाँ