इंदौर 31 मई। ओमकार सनातन वेद शक्ति पीठ, नागौर (राजस्थान) के संस्थापक और दैवीय उपासक गोल्ड मेडलिस्ट लक्ष्मीनारायण दास वैष्णव ने मध्यप्रदेश में भी सनातन धर्म के उत्थान के लिए संगठन बनाया है। इंदौर में अपने प्रवास के दौरान उन्होंने कहा कि भारत सदियों से ही विश्व गुरु था, है और रहेगा। इसके लिए सभी सनातन लोगों को धर्म की पताका फहरानी होगी।
राजमहल कॉलोनी, लालबाग लाइन में प्रदेश की प्रभारी मधुबाला बैरागी द्वारा आयोजित दैवीय उपासना कार्यक्रम में श्री लक्ष्मीनारायण दास वैष्णव ने कहा कि हमारा जन्म धरती पर यूं ही नहीं हुआ है। हमें ईश्वर ने सद्कर्मों के लिए भेजा है। हमें अपने धर्म के लिए क्या करना है और कैसे आगे बढ़ाना है, इसके लिए भी हमें समय निकालना होगा। कार्यक्रम में श्री दास ने मधुबाला बैरागी को महिला शाखा में शक्तिपीठ का प्रदेश प्रभारी बनाया है और खुशाली रावल, राजेंद्र वैष्णव, वासुदेव राठौर, विशाल गिदवानी, कैलाश रघुवंशी, पंकज साहू को भी संगठन में इंदौर व प्रदेश स्तर पर जिम्मेदारी दी गई है। संगठन सनातन धर्म के प्रचार प्रसाद वेदिक शिक्षा, सनातनी संस्कार, आयुर्वेद, योग, आत्मरक्षा, अध्यात्म, विकास, स्वास्थ्य, प्रकृति, खेती, स्वदेशी विकास आदि पर सतत कार्य करेगा और लोगों को जागरूक करेगा। इस दौरान भजनों की प्रस्तुति भी हुई।
0 टिप्पणियाँ