इंदौर में देवी अहिल्या का स्मारक बनाया जाएगा। मां अहिल्या की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इंदौर के गौरव दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये घोषणा की हैं। सीएम शिवराज सिंह ने ये भी कहा कि लता मंगेशकर की स्मृति में सभागार बनाया जाएगा। जिसका नाम स्वर कोकिला लता मंगेशकर ऑडिटोरियम होगा। उन्होंने कहा कि संगीत महाविद्यालय चिमनबाग के स्वरूप का भी विस्तार करेंगे। इसका नाम भी लता मंगेशकर के नाम होगा। उसके लिए ट्रस्ट बनेगा, जिसकी प्रमुख पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन होगी।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि सफाई में इंदौर ने ऐसा अभूतपूर्व काम कर दिखाया है वह इतना अद्भुत है कि UPSC में भी सवाल पूछा गया कि इंदौर इतना स्वच्छ और हरा भरा कैसे हुआ ? सीएम शिवराज सिंह ने भी कहा कि इंदौर में जल्द इकोनामिक कॉरिडोर बनेगा। आने वाले 10 साल में आईटी क्षेत्र में हैदराबाद और बेंगलुरु को पीछे छोड़ देंगे। सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि आंगनवाड़ी बच्चों के लिए चलाए अभियान के तहत इंदौर से साढ़े 8 करोड़ रुपए इकट्ठे हुए है।
गीतकार और शायर मनोज मुंतशिर ने कहा कि जब कोई सत्तारूढ़ होता है तो रथ चलाता है। हमारे मुख्यमंत्री ठेला चलाते हैं ताकि बच्चों के लिए खिलौने बटोर सकें। मुंतशिर ने कहा अदब के नाम पर चर्बी बेचने वालों, अभी महफिल में वो लोग मौजूद हैं जो घी पहचान लेते हैं। राजमाता अहिल्या का उदय जरूर इंदौर में हुआ लेकिन उनकी रश्मि पूरे देश को आलोकित कर रही है। अहिल्या की कहानी सुनाते हुए कहा कैसे मल्हार राव नन्ही अहिल्या से प्रभावित हुए। उन्हें संकेत मिल गया था कि देवी अहिल्या पूरे भारत वर्ष को मंदिर में बदल देगी। पूरे भारतवर्ष को तीर्थस्थान बना देगी।
इंदौर गौरव सम्मान
अमरीश केला, प्रीति बाथम, चंचल रीझवानी, पद्म भूषण गोकुलोत्सव, विनोद अग्रवाल, अग्रवाल ने आंगनवाड़ी के लिए 51 लाख का चेक दिया, कृति इंडस्ट्री के शिवसिंह मेहता, शॉप किराना के फाउंडर्स का सम्मान किया।
आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए सीएम ने चलाया ठेला
इससे पहले भोपाल के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर की सड़कों पर ठेला लेकर निकले। उन्होंने आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने और अन्य सामग्री इकट्ठा की। वे शहर की लोधीपुरा गली नंबर एक से शीतला माता बाजार तक घूमे। उनके इस अभियान में भारी भीड़ जुटी। लोगों ने दिल खोलकर सीएम शिवराज को खिलौने और अन्य सामग्री सौंपी। CM के साथ बीजेपी के सभी विधायक मौजूद रहे। हालांकि विधायक रमेश मेंदोला बीच कार्यक्रम से कहीं चले गए।
सीएम शिवराज ने नृसिंह बाजार चौराहे पर जनता को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि लोग संकल्प ले लें कि आंगनवाड़ी के एक भी बच्चे को कुपोषित नहीं रहने देंगे। हम आंगनवाड़ी को शिक्षा का केंद्र बना रहे है। इंदौर के लोग तय करें कि उनके जन्मदिन पर बच्चों को दूध और फल खिलाएं। माता-पिता की पुण्यतिथि, मैरिज एनिवर्सरी पर बच्चों को खाना खिलाएं।
सीएम ने की नो भिक्षा, केवल शिक्षा अभियान की शुरुआत, दो आश्रय गृह बनाएंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर को भिक्षुक मुक्त बनाने के लिए मंगलवार को इंदौर में नो भिक्षा, केवल शिक्षा अभियान की शुरुआत की। सीएम ने देश के सबसे स्वच्छ और स्मार्ट शहर इंदौर को भिक्षुक मुक्त बनाने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि अब इंदौर की सड़कों पर एक भी भिक्षुक नजर नहीं आएगा।
भिक्षुकों के लिए बनाएंगे दो आश्रय स्थल
सीएम ने कहा कि जन भागीदारी से शहर में भिक्षुकों के लिए दो आश्रय स्थल शिवधाम और अहिल्याधाम का निर्माण कराया जाएगा। इन आश्रय स्थलों में भिक्षुओं को पुर्नवास किया जाएगा। अहिल्या धाम में महिला और शिवधाम में पुरुष भिक्षुकों को रखा जाएगा।
इससे पहले, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार शाम 5 बजे एरोड्रम रोड स्थित नृसिंह वाटिका में कोरोना में माता या पिता को खो चुके बच्चों से संवाद करने पहुंचे। इस कार्यक्रम में जिले के वे 525 बच्चे उपस्थित रहे जिनके माता या पिता में से किसी एक की कोरोना से मौत हो चुकी है। इन बच्चों की जिम्मेदारी अलग-अलग समाज व संगठनों ने ली है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बच्चों के साथ अभिभावकों से भी बात की।
जितना पढ़ना चाहो, पढ़ो, मामा तुम्हारे साथ है
शिवराज ने बच्चों से संवाद के दौरान कहा कि आप लोग प्रदेश और देश का भविष्य हो। कभी खुद को अकेला मत समझना। तुम्हारा मामा हमेशा तुम्हारे साथ है। जितना पढ़ना चाहते हो पढ़ो, खूब मन लगाकर पढ़ो। मामा तुम्हारी सारी जरूरतें पूरी करेगा।
बच्चे बोले- प्रशासन की मिल रही मदद
इस मौके पर जब सीएम ने बच्चों से चर्चा के दौरान प्रशासन से मिल रहे सहयोग के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि उन्हें प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग मिल रहा है। सीएम ने कहा कि बच्चों को प्रदेश सरकार से मिलने वाली सहायता राशि और पीएम केयर फंड से मिलने वाली 2 और पांच हजार रुपए की मदद की राशि लगातार मिलती रहेगी।
दुकानदारों-समाजजन द्वारा जबर्दस्त सहयोग मिला
मुख्यमंत्री जिस मार्ग से ठेला लेकर घूमे वह मुख्यत: व्यावसायिक क्षेत्र है। इसके लिए यहां के दुकानदारों, समाजजन व रहवासियों ने मदद की काफी तैयारियां पहले ही कर ली थी। इस दौरान खिलौनों के अलावा बच्चों के लिए स्कूल बैग, स्टेशनरी सहित कई प्रकार की सामग्रियां दी गई। इसके अलावा एक बड़े वर्ग ने चेक के माध्यम से बच्चों के लिए सहायता राशि सौंपी। भोपाल में जहां 78 लाख रुपए जुटाए गए थे।
गायिका श्रेया घोषाल देगी प्रस्तुति
सीएम शाम 7 बजे मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेहरू स्टेडियम पहुंचे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल तथा गीतकार मनोज मुंतशिर की प्रस्तुति होनी है। साथ ही इंदौर का गौरव बढ़ाने वाली 10 विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। आकर्षक लेजर शो भी आयोजित किया जाएगा। सोमवार शाम कलेक्टर मनीष सिंह, निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल एसीपी राजेश हिंगणकर, एसीपी मनीष कपूरिया और अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया था। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था की रिहर्सल की थी।
कांग्रेस की इंदौर गौरव यात्रा को अनुमति देने से इनकार
0 टिप्पणियाँ