इन्दौर:दिनांक 20.07.22 को सिका सी.से.स्कूल नं.02 में छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह सिका एजुकेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी माननीय श्री एस.एम.अय्यर महोदय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समाज तथा राष्ट्र की नेतृत्व क्षमता के विकास के उद्देश्य से छात्र संसद गठन के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना से हुआ। विद्यालय प्राचार्य श्रीमती सुजा एस. मैथ्यू महोदया ने मुख्य अतिथि महोदय का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया और विद्यालय कनवीनर श्रीमती कल्पना द्विवेदी को फ्लेग सौंपा गया। डॉ.मेधा जोशी द्वारा अतिथि परिचय प्रस्तुत किया गया। छात्र संसद के समस्त सदस्यों को बैज लगाने का कार्य उपस्थित समस्त सम्माननीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया। अध्यक्ष महोदय ने नव निर्वाचित छात्र संसद के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। हेड बॉय श्लोक पारिख तथा हेड गर्ल अंशिका भारद्वाज द्वारा अपने उद्बोधन में यह विश्वास जताया गया कि विद्यालय द्वारा सौंपे गए उत्तरदायित्वों का निर्वहन उनके द्वारा ईमानदारी से किया जाएगा। छात्र कौंसिल कनवीनर श्रीमती प्रगति जोशी द्वारा भी छात्र संसद के सदस्यों का कुशल नेतृत्व करते रहने का आश्वासन दिया गया।अध्यक्ष महोदय ने छात्र संसद के युवा सदस्यों को राष्ट्र और समाज निर्माण में उनकी अहम भूमिका से अवगत कराया और विद्यालय के लिए सतत बेहतर प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया। आभार प्रदर्शन श्रीमती कल्पना द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष महोदय, एस.एम.सी. सदस्य श्रीमती सावित्री पी. बाबूजी,प्राचार्य महोदया, उपप्राचार्य महोदया, प्रधान अध्यापिका, शिक्षक-शिक्षिकाएं , छात्र संसद सदस्य तथा छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कविता गोखले द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ