Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फार्मा इंडस्ट्री को बड़ी सौगात:फार्मा में 1 करोड़ तक सब्सिडी, इंदौर में 100 से ज्यादा उद्योगों काे फायदा

केंद्र के बूस्टर डोज से छोटे दवा व्यापारी बनेंगे आत्मनिर्भर। - Dainik Bhaskar

केंद्र के बूस्टर डोज से छोटे दवा व्यापारी बनेंगे आत्मनिर्भर।

दवाइयों के उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने फार्मा इंडस्ट्री को बड़ी सौगात दी है। सेक्टर में नए निवेश के साथ उद्योगों को मजबूत बनाने के लिए जारी स्कीमों में अब दवा उत्पादन से जुड़े छोटे उद्योगों को लोन पर 1 करोड़ तक की कैपिटल सब्सिडी मिलेगी।

20 करोड़ तक की लागत के कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनाने पर केंद्र 14 करोड़ तक की मदद देगा। पहाड़ी प्रदेशों में यह राशि 18 करोड़ तक होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा जारी स्कीम से मप्र के फार्मा हब इंदौर में नए निवेश के साथ पहले से स्थापित 100 से अधिक उद्योगों को फायदा मिलेगा। प्रदेश में 180 छोटी-बड़ी दवा इकाइयां हैं।

यह हो सकेगा... प्लांट व टेक्नोलॉजी होगी अपग्रेड

लघु उद्योग भारती की नेशनल फार्मा चैप्टर के सदस्य अमित चावला ने बताया अपग्रेडेशन स्कीम के तहत अब स्थापित उद्योग को प्लांट अपडेट करने, नई मशीनें खरीदने व लैब अपग्रेड सहित नई टेक्नोलॉजी लाने पर 10 करोड़ के लोन पर 1 करोड़ की सब्सिडी मिलेगी। पहले यह राशि महज 25 लाख तक थी।

स्कीम में यह... रिसर्च का डाटाबेस तैयार

एमपी स्मॉल स्कैल ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिमांशु शाह ने बताया नई स्कीम में दवाओं से जुड़ी नई रिसर्च, स्टडी रिपोर्ट सहित नई टेक्नोलॉजी का डाटाबेस तैयार किया है। छोटी दवा कंपनियों को अपडेट करने और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा का सामना करने यह डाटा उपलब्ध कराएंगे।

14 करोड़ की मदद से फार्मा क्लस्टर की राह आसान

फार्मा उद्योग से जुड़े मनीष वाधवानी ने बताया, फार्मा इंडस्ट्री से जुड़े लीडर, पॉलिसी मेकर और एकेडमिक एजेंसियों को एक मंच पर जोड़ सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने का प्लान है। छोटे उद्योगों के एक्सपान्शन के साथ निवेश के रास्ते खुलेंगे। कॉमन फैसिलिटी सेंटर के लिए 14 करोड़ तक की मदद से इंदौर में फार्मा क्लस्टर की राह आसान होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ