Header Ads Widget

Responsive Advertisement

निगम की सख्ती:सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पाद का निर्माण संग्रहण या वितरण करने वालों के खिलाफ 1 अगस्त से नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा

एसयूपी परिवहन, स्टोरेज, वितरण पर होगी कार्रवाई - Dainik Bhaskar

एसयूपी परिवहन, स्टोरेज, वितरण पर होगी कार्रवाई

सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पाद का निर्माण, संग्रहण या वितरण करने वालों के खिलाफ 1 अगस्त से नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा। शुक्रवार को उद्योगपतियों के साथ नगर निगम के अफसरों ने बैठक कर सख्त निर्देश दिए हैं। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया 1 अगस्त से प्रतिबंधित वस्तुओं को लेकर निगम की टीम, जिनमें स्वास्थ्य अधिकारी, सब इंजीनियर, शामिल होंगे, पूरे शहर में जांच करेगी।

उत्पादन करने वाली फैक्टरियों को सील किया जाएगा। सिटी बस ऑफिस में हुई बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, एआईएमपी के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया, आईपीपीएफ के सचिन बंसल, लघु उद्योग भारती के सचिव मनोज तिवारी, प्रकाश जैन, सुनील व्यास सहित अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ