Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हिदी कैलेंडर का नया महीना:14 जुलाई से 11 अगस्त तक रहेगा श्रावण मास, 29 दिनों के सावन में रहेंगे तीज-त्योहार के 17 दिन

14 जुलाई से श्रावण मास शुरू हो गया है। जो कि 11 अगस्त तक रहेगा। इस बार सावन 29 दिनों का ही रहेगा। इनमें चार सोमवार, दो प्रदोष और सावन शिवरात्रि भी रहेगी। इन तिथियों में भगवान शिव की विशेष पूजा-आराधना का पूरा फल मिलता है। वहीं, चातुर्मास के चलते अब विवाह नहीं होंगे, लेकिन धार्मिक अनुष्ठान, यज्ञ, पूजा-पाठ चलते रहेंगे। श्रावण मास में इस बार हर दूसरे-तीसरे दिन कोई न कोई पर्व, व्रत या शुभ तिथि रहेगी।

सृष्टि का संभालते हैं शिव इसलिए श्रावण खास
पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र ने बताया कि देवशयनी एकादशी से अगले चार महीने तक विवाह और अन्य शुभ काम नहीं होते हैं। इसकी वजह बताते हुए शास्त्रों के कहा गया है कि भगवान विष्णु आषाढ़ महीने के शुक्लपक्ष की एकादशी से चार महीने तक क्षीर सागर में योग निद्रा में रहते हैं। इस दौरान भगवान शिव सृष्टि का संभालने का काम करते हैं। इसलिए भी श्रावण महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा का विधान है।

सावन के तीज-त्योहार
तारीख और दिनव्रत-पर्व और विशेष तिथियां
14 जुलाई, बुधवारसावन का पहला सोमवार
16 जुलाई, शनिवारसंकष्टी चतुर्थी व्रत
17 जुलाई, रविवारकर्क संक्रांति
18 जुलाई, सोमवारमौना पंचमी
19 जुलाई, मंगलवारमंगला गौरी व्रत
20 जुलाई, बुधवारशीतला सप्तमी
24 जुलाई, रविवारकामिका एकादशी व्रत
25 जुलाई, सोमवारसावन का दूसरा सोमवार, सोम प्रदोष व्रत
26 जुलाई, मंगलवारशिव चतुर्दशी और मंगला गौरी व्रत
28 जुलाई, गुरुववारहरियाली अमावस्या और गुरु पुष्य संयोग
31 जुलाई, रविवारहरियाली तीज
1 अगस्त, सोमवारसावन का तीसरा सोमवार, विनायकी चतुर्थी
2 अगस्त, मंगलवारनागपंचमी
4 अगस्त, गुरुवारगोस्वामी तुलसीदास जयंती
8 अगस्त, सोमवारसावन का आखिरी सोमवार, पुत्रदा एकादशी व्रत
9 अगस्त, मंगलवारमंगला गौरी व्रत
11 अगस्त, गुरुवाररक्षाबंधन पर्व, श्रावण पूर्णिमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ