इंदौर में आज सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग इंदौर में 14 जुलाई के बाद से ही तेज बारिश होने की संभावना जता रहा है। वहीं मंगलवार को इंदौर में सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक 5.6 मिमी बारिश रिकार्ड हुई है।
मौसम वैज्ञानिकों से मिली जानकारी के अनुसार मप्र प्रदेश से होकर राजस्थान तक जा रही ट्रफ लाइन के कारण उड़ीसा में एक अति कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह आगे बढ़ेगा तो इसका असर इंदौर सहित प्रदेश के अन्य जिलों पर भी होगा। जिसके असर से 14 जुलाई से अच्छी बारिश का दौर शुरु होगा जो कि 18 जुलाई तक बना रहेगा। इंदौर में भी तक लगभग 10 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र की मानें तो इस साल जुलाई माह खत्म होते होते बारिश का आंकड़ा 15 इंच तक पहुंच जाएगा।
तापमान में 5 डिग्री की गिरावट
इंदौर में मंगलवार को 12 बजे तक बारिश होने और उसके बाद बादल छाए रहने से तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। इंदौर में अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं बारिश के बाद शहर में आर्द्रता 89 फीसदी दर्ज की गई है।
सोमवार को शहर में 18 और 29 मिमी हुई बारिश
इंदौर में मंगलवार को जहां 5.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है तो वहीं मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को एयरपोर्ट क्षेत्र में 0.8 मिमी और रीगल क्षेत्र में 8.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। शहर में पिछले दो दिनों में एयरपोर्ट पर 18 और रीगल क्षेत्र में 29 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं इंदौर जिले में अब तक कुल 220.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है।
इंदौर में इसलिए नहीं हो रही अच्छी बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में जो सिस्टम बन रहे है उनकी स्थिति में तेजी से बदलाव नहीं हो रहा है। इंदौर में अरब सागर से आ रही नमी के कारण वर्षा की गतिविधियां दिखाई दे रही है। लेकिन लोकल स्पोर्ट नहीं मिलने के कारण वह बरस नहीं पा रहा है। वहीं बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से भोपाल, देवास सहित प्रदेश के पूर्वी मध्य हिस्सा ही ज्यादा प्रभावित हो रहा है।
0 टिप्पणियाँ