इंदौर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में इस बार फिर भाजपा के काबिज होने के आसार हैं।। एससी महिला के लिए आरक्षित इस सीट पर इस बार फिर भाजपा प्रत्याशी अध्यक्ष होगी। शुरुआती रुझानों के अनुसार जिला पंचायत के 17 वार्डों में से 12 पर भाजपा की बढ़त है जबकि कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है।
जिला पंचायत के 17 वार्डों में से इस बार वार्ड 10 और 12 एससी महिला के लिए आरक्षित है। इसमें वार्ड 10 में श्यामूबाई परमार और वार्ड 12 में रीना मालवीय ने आगे है। श्यामूबाई ओर रीना में से ही एक को जिला पंचायत अध्यक्ष चुना जाना है। हालांकि अभी अधिकृत घोषणा होना बाकी है। खास बात यह है कि पिछले चुनाव में यह सीट सामान्य महिला के लिए थी, जिसमें कविता पाटीदार अध्यक्ष चुनी गई थी जो अब राज्यसभा सांसद है।
0 टिप्पणियाँ