स्त्री व प्रसूति रोग विभाग की सेवाएं एमटीएच अस्पताल में शिफ्ट होने के बाद एमवायएच की पहली मंजिल के सभी वार्ड खाली हो गए हैं। इसीलिए यहां हाईटेक ऑपरेशन थिएटर की योजना आकार लेने जा रही है। 5 करोड़ 41 लाख खर्च कर चिकित्सा शिक्षा विभाग यहां आठ ऑपरेशन थिएटर, 25 बेड का आईसीयू व वार्ड तैयार करेगा।
दावा है कि नौ महीने में काम पूरा हो जाएगा। पीआईयू को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इसका प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है। फिलहाल मंजूरी का इंतजार है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। उस हिसाब से हमें ओटी कम पड़ने लगी है। तल मंजिल पर दस ओटी है। कई बार इंतजार भी करना पड़ता है।
नए मॉड्यूलर ओटी बनने से यह परेशानी दूर होगी। इन ओटी में आठ मरीजों के ऑपरेशन एकसाथ किए जा सकेंगे। ओटी के अलावा 25 बेड का मेडिकल आईसीयू भी बनाया जा रहा है। नए वार्ड भी बनेंगे। पुराने ओटी का भी रिनोवेशन किया जाएगा। गौरतलब है कि करीब तीन साल पहले इसका प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते काम अटके रहे।
0 टिप्पणियाँ