Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हरियाली अमावस आज:6 साल बाद जुलाई इतना जोरदार; शहर के औसत का करीब आधा पानी इसी महीने में बरस गया

हरियाली और रास्ता... खंडवा रोड का ड्रोन व्यू। ओपी सोनी - Dainik Bhaskar

हरियाली और रास्ता... खंडवा रोड

इस बार जुलाई में मानसून किस कदर मेहरबान है, इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि बीते 27 दिन में से 23 दिन पानी बरसा है। केवल चार दिन एेसे रहे, जब बादल छाए, हलकी धूप निकली, लेकिन पानी नहीं बरसा। जुलाई में बारिश के औसत 13 दिन माने जाते हैं।

औसत से दोगुना दिन पानी बरसा है। यही वजह है कि शहर में होने वाली कुल बारिश का आधा पानी इसी महीने में बरस गया है। अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम पारा 22.4 डिग्री रहा।

इस सीजन में कुल 18.5 इंच बारिश हो चुकी

2016 के बाद जुलाई में इतनी बारिश हो रही है। 2016 के जुलाई में 19 इंच के करीब पानी बरसा था। इस बार जुलाई में अब तक करीब 14 इंच पानी गिर चुका है। वहीं इस सीजन की बात करें तो कुल 18.5 इंच पानी अब तक बरस चुका है।

बुधवार को सुबह और शाम के वक्त हलकी बारिश हुई। आंकड़ों में यह महज 1.2 मिलीमीटर ही रिकॉर्ड हुई। इस बार जुलाई में 5 तारीख को सबसे ज्यादा साढ़े 3 इंच पानी गिरा था। 14 जुलाई को 73.4 और 18 जुलाई को 53.8 मिमी बारिश हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ