एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले की जांच कर रही पुलिस को कॉलेज प्रबंधन ने बुधवार को 700 जूनियर्स डॉक्टर्स की सूची सौंपी है। इनमें से करीब 100 डे स्कॉलर्स छात्र हैं, जो एमजीएम होस्टल से बाहर रहते हैं।
इन्हें नोटिस देखकर पूछताछ की जाएगी। संयोगितागंज टीआई तहजीब काजी ने बताया जो साक्ष्य मिले, उनके आधार पर रैगिंग लेने वाले आरोपी छात्रों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने करीब 9 सीनियर छात्रों पर संदेह जताया है। कमेटी ने बताया कि इनके द्वारा ही रैगिंग ली जा रही थी, लेकिन पुलिस साक्ष्य जुटाकर जो मुख्य हैं उन्हें आरोपी बनाएगी।
0 टिप्पणियाँ