- चार साल पुराने मामले में कोर्ट ने मुख्य आरोपी को उम्रकैद सहित एक युवक व महिला को भी सजा सुनाई
- युवती को कार से ले जा रहे थे, तब युवती कार से कूद गई
महाराष्ट्र निवासी 19 वर्षीय युवती को नानी के कहने पर वहीं के तीन परिचित युवक काम दिलाने के बहाने देवास व उज्जैन लेकर आए। यहां युवती का सौदा कर उसकी शादी करा दी। युवती से कई बार दुष्कर्म किया। चार साल पुराने मामले में कोर्ट ने मुख्य आरोपी को उम्रकैद सहित एक युवक व महिला को भी सजा सुनाई। घटना 3 जुलाई 2018 की है।
महाराष्ट्र निवासी युवती केटरिंग का काम करती थी लेकिन उसकी नानी को ये काम पसंद नहीं था, इसलिए परिचितों से युवती को दूसरी जगह काम दिलाने के लिए कहा था। इसी के बाद मुंह बोले मामा का दोस्त नितिन उर्फ प्रवीण युवती को देवास ले आया। यहां अमृत पटेल से वह मिला और फिर बरखेड़ी गांव के भारत से जबरदस्ती शादी का दबाव बना बंधक बनाकर भी रखा।
उज्जैन लाकर कोठी पर शादी करा दी। इसके बाद युवती को कार से ले जा रहे थे, तब युवती कार से कूद गई। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा था। मामले में षष्ठम अपर सत्र न्यायाधीश ने आरोपी नितिन उर्फ प्रवीण सालके निवासी उस्मानाबाद महाराष्ट्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। वहीं अमृत पटेल निवासी उज्जैन को सात व चार साल की सजा दी। सहयोगी महिला मोना पति नितिन सालके को भी चार साल की सजा से दंडित किया।
0 टिप्पणियाँ