देशभर में 75 स्टेशन, 27 ट्रेनें चिह्नित, इसमें इंदौर की एक ट्रेन
देश में आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न चल रहा है। इसके तहत रेलवे ने भी उत्सव शुरू किया। इस शृंखला में शुक्रवार को रेलवे ने इंदौर-गांधीनगर शांति एक्सप्रेस को सजाया। ट्रेन को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनके परिवार के लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दरअसल, रेलवे देशभर में 23 जुलाई तक आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन पर समारोह का आयोजन कर रहा है। इसके तहत देशभर के 75 स्टेशन और 27 ट्रेनों को रेल मंत्रालय ने चिह्नित किया। इसमें इंदौर से शांति एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। रेलवे पीआरओ खेमराज मीना के अनुसार इंदौर में शुक्रवार को यह उत्सव मनाया गया।
0 टिप्पणियाँ