इंदौर। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर हरि ओम योग पीठ सेक्टर एम आर 4 महालक्ष्मी नगर कॉलोनी इंदौर के योग साधकों द्वारा निष्काम कर्म योगी, योग गुरु श्री रमेश जी पाटील को पुष्पमाला, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित योग साधकों ने योग गुरु श्री पाटिल के दिशा निर्देश में योगाभ्यास तथा प्राणायाम किया। गुरु सम्मान समारोह में रेणुजी जैन, नारायण पगारे, एन यदूवन्शी, संजय यादव , अशोक चौरे, शैलेंद्र निगम, शैलेंद्र शर्मा जी, अनिल भाटिया जी,अमित त्रिवेदी जी, शशि जोशी दीदी, कैलाश भाई मकवाना सहित बड़ी संख्या में योग साधक उपस्थित थे।
ज्ञात हो योग गुरु रमेश पाटिल द्वारा हरि ॐ योगपीठ, एम् आर 4 , महालक्ष्मी नगर में पिछले कई सालों से क्षेत्र के रहवासियों के अच्छे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य हेतु निःशुल्क योगाभ्यास करवाया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं एवं युवा प्रातःकाल प्रतिदिन योगाभ्यास एवं प्राणायाम करते हैं।
ज्ञात हो योग गुरु रमेश पाटिल द्वारा हरि ॐ योगपीठ, एम् आर 4 , महालक्ष्मी नगर में पिछले कई सालों से क्षेत्र के रहवासियों के अच्छे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य हेतु निःशुल्क योगाभ्यास करवाया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं एवं युवा प्रातःकाल प्रतिदिन योगाभ्यास एवं प्राणायाम करते हैं।
0 टिप्पणियाँ