Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पूर्व मंत्री का विजयवर्गीय पर पलटवार:देखना, सरकारी फीस पर पलने वाला पक्षी... इंदौर के विकास से टकरा ना जाए

कैलाश जी...एक हवाई जहाज में पक्षी टकरा जाए तो पूरे जहाज के यात्रियों की जान खतरे में आ जाती है। आप ये जो पूरी जिंदगी सरकारी फीस पर पलने वाला पक्षी लेकर आए है। ये इंदौर के विकास से टकरा न जाए ये बात ध्यान रखो। ये बात रविवार देर शाम कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला के समर्थन में विधायक जीतू पटवारी ने महावर नगर में चुनावी को सभा को संबोधित करते हुए कहीं।

पटवारी ने कहा - इंदौर वासियों मैं आपसे प्रार्थना करना चाहता हूं कि इंदौर शहर ने भाजपा को इतना सम्मान दिया कि उनका अंहकार सिर चढ़कर बोल रहा है। इंदौर का एक बेटा एक विधायक जिनको विधानसभा 1 के परिवारजनों ने अपने मन से आत्मा से परिवार का सेवक बनाया। कैलाश विजयवर्गीय जी को भी यहां कई बार इंदौर के परिवारजनों ने विधायक बनाया। देश की राजनीति में भेजा। हमको लगता था कि कैलाश विजयवर्गीय जी इंदौर से दिल्ली जाकर इंदौर का सम्मान बढ़ाएंगे पर उनके बार-बार जो व्यक्तव्य आते है उससे इंदौर का सम्मान नहीं बढ़ता है उससे इंदौर का सम्मान घटता है, दर्द होता दु:ख होता है।

इस बच्चे से डर कर देश प्रदेश के सभी नेता यहां आ गए
पटवारी ने कहा उनका एक बयान देखा। ये इंदौर का बेटा संजय शुक्ला इनको हिंदी बोलना अंग्रेजी बोलना नहीं आती है, लेकिन ये भाषण दे रहे थे तो अरबी में दे रहे थे। शर्म आना चाहिए कैलाश जी आपको...। इंदौर के आप भी बेटे हो और संजय शुक्ला भी है। कल आप कह रहे थे बच्चे है ये तो फिर इस बच्चे से इतना डर कैसा। कहीं डर से इंदौर की जनता संजय शुक्ला को नहीं चुन ले। यहां सारे मंत्री, सारे संत्री, सारे विधायक, सारे देश-प्रदेश के नेता इस बच्चे से डरते हुए आ गए। अब आप कहते हो कि कुछ भी सवाल पूछो तो वे हे..हे...हे करेंगे। ये कैलाश विजयवर्गीय जी का अंहकार है और ये संस्कार भी उनका नहीं है, न ये संस्कार भाजपा का है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ