Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मतगणना दलों का एक दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न


*एसडीएम से लेकर नायब तहसीलदार तथा अन्य मतगणना कर्मियों ने सीखें मतगणना के तौर-तरीके*

इंदौर 9 जुलाई, 2022

            इंदौर जिले में नगरीय निर्वाचन की मतगणना की व्यापक तैयारियां जारी हैं। इंदौर नगर निगम सहित जिले की सभी आठों नगर परिषदों में आगामी 17 जुलाई को मतगणना का कार्य होगा। मतगणना कार्य में लगे मतगणना कर्मियों तथा मतगणना कराने वाले एसडीएम से लेकर नायब तहसीलदार तक के अधिकारियों को आज यहां एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्हें सुव्यवस्थित रुप से मतगणना  के तौर- तरीके समझाएं गए। साथ ही उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों और निर्देशों की जानकारी दी गई।

            मतगणना संबंधी प्रशिक्षण आज यहां होलकर कॉलेज में संपन्न हुआ। मतगणना संबंधी प्रशिक्षण में लगभग एक हजार मतगणना कर्मियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय के 20 कमरों में एक साथ चला। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री प्रतुल सिन्हाउप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मुनीष सिंह सिकरवारमास्टर ट्रेनर श्री आर के पांडेप्रशिक्षण के प्रभारी अधिकारी श्री अनिल जोशी तथा श्री कपिल भल्ला विशेष रूप से मौजूद थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतगणना कर्मियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा डाक मतपत्र के मतों की गणना के संबंध में जानकारी दी गई। मतगणना कर्मियों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम मतगणना स्थल पर आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 जुलाई को प्रस्तावित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ