बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से चर्चा में हैं। देशभर में भी इसके खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है। इस बीच सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के लोग तो बिल्कुल अनोखे अंदाज में अपना विरोध जता रहे हैं। यहां ओल्ड पलासिया स्थित नेकी की दीवार पर उनके पोस्टर लगाकर उनके लिए कपड़े जमा किए जा रहे हैं। पोस्टर पर लिखा "मेरे स्वच्छ इंदौर ने ठाना है, देश से मानसिक कचरा भी हटाना है।
इसके अलावा इंदौर के नाम से बने सोशल मीडिया पेजेस पर भी उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, रणवीर सिंह ने एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया है। उनके इस कदम ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी है।
ये है पूरा मामला
रणवीर हमेशा ही अपने अतरंगी पहनावे के लिए चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने न्यूड फोटोशूट करवाया है। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें वे न्यूड होकर अलग-अलग पोज देते दिख रहे हैं। उनके इस फोटोशूट पर विवाद छिड़ गया। किसी ने उनके इस फोटोशूट को सपोर्ट किया तो कोई आलोचना कर रहा है। इस मामले में रणवीर का कहना है कि ये तो सिर्फ फोटोशूट है, वो एक हजार लोगों के सामने भी न्यूड हो सकते हैं। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। न्यूड फोटोशूट कराने के मामले में एक गैर-सरकारी संस्था ने मुंबई के चेम्बूर पुलिस स्टेशन में रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
बच्चे बॉलीवुड स्टार्स को करते हैं फॉलो: याग्निक
इंदौर में इस अभियान को चलाने वाले साइक्लिस्ट और बिजनेसमैन नीरज याग्निक ने कहा कि एक समाज के तौर पर यह हमारा पतन नहीं तो और क्या है? लोग इस नंगेपन को उसका अधिकार बता रहे हैं। बच्चे जिनका विवेक भी विकसित नहीं हुआ है, वे तो बॉलीवुड स्टार्स को आंखें बंद कर फॉलो करते हैं। क्या उन पर रणवीर की इस हरकत का असर नहीं होगा। नई फसल जिसे हम संस्कारों से सींचने की कोशिश कर रहे हैं, उसे ऐसे लोगों की दोयम दर्जे की ये हरकतें खराब कर रही हैं।
नेकी की दीवार पर उनके लिए कपड़े लाएं
याग्निक ने कहा- हम इन्दौरी मदद में हमेशा आगे रहते हैं। हम नहीं चाहते कि किसी के भी तन पर कपड़ों की कमी हो। इसके लिए नगर निगम नेकी की दीवार के माध्यम से कपड़े उपलब्ध कराने को लेकर हमेशा से सजग रही है...। हमारी भी लोगों से यही अपील है कि यदि आप अपने एक जोड़ी वस्त्र दे सकें तो दे दीजिए, जो इन फिल्मी कलाकारों के काम आ सकें।
0 टिप्पणियाँ