Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गुरुवार को खजराना गणेश व रणजीत हनुमान के दर्शन:खूबसूरत लाल वस्त्र से किया गजानन का शृंगार, केसरिया वस्त्र से सजे रणजीत हनुमान

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश और रणजीत हनुमान मंदिर में गुरुवार को खूबसूरत शृंगार किया गया। मंगल मूर्ति को खूबसूरत आकर्षक लाल वस्त्र से सजाया गया। इसके साथ ही गुलाब व श्वेत फूलों तथा बड़ा दुर्वा रूपी हार पहनाया गया। भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर शुद्ध घी व सिंदूर लगाया गया। इसी के साथ रिद्धि-सिद्धि को भी लाल रंग की साड़़ी पहनाई गई। शुभ लाभ का लाल वस्त्र से शृंगार किया गया। इन्हें श्वेत फूलों की मालाएं पहनाई गई। आज मूर्ति के पास गुलाब की पंखुडियों का कालीन बनाया गया। इसके साथ ही मेवे व फलों का भोग लगाया गया। इस गणेश मंदिर से जुड़ी मान्यता है कि यहां भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। यहां बुधवार को काफी तादाद में दर्शनार्थी आते हैं। यहां बाहर से भक्तों को ठहरने के लिए भक्त निवास और प्रवचन हॉल का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर परिसर में रोज भोजन प्रसादी होती है।

रणजीत हनुमान मंदिर
रणजीत हनुमान मंदिर

उधर, रणजीत हनुमान मंदिर में पवन पुत्र हनुमानजी का पंचामृत से अभिषेक कर उन्हें केसरिया रंग के खूबसूरत व आकर्षक वस्त्र पहनाए गए। इसके साथ ही गुलाब व गेंदे का हार पहनाया गया। मंदिर के गर्भगृह को भी खूबसूरती के साथ सजाया गया। मूर्ति के पास गेंदे व गुलाब के फूलों की सजावट की गई। मंदिर परिसर में शिवजी, रामजी, शनि महाराज सहित अन्य छोटे मंदिर हैं। मंदिर में हनुमानजी अपने हाथ में तलवार लिए सभी को जीत का आशीर्वाद देते हुए हैं। कहा जाता है कि यहां कई राजा युद्ध लड़ने से पहले जीत का आशीर्वाद लेने आते थे और आज तक किसी की आशीर्वाद लेने के बाद हार नहीं हुई। इंदौर के साथ ही अन्य शहरों से लोग यहां अपनी मन्नतें लेकर पहुंचते हैं। जो भी अपने कार्य क्षेत्र में विजय हासिल करना चाहते हैं वे रणजीत हनुमान के दरबार में आते हैं। मंगलवार व शनिवार को यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ