सावन का दूसरा सोमवार भी फुहारों के नाम रहा। सुबह से शाम तक हवा के साथ फुहारें शहर को भिगोती रहीं। आंकड़ों में 1.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। बादल, रिमझिम बारिश और हवा चलने का असर दिन के तापमान पर हो रहा है। रविवार को पारा 25 डिग्री था, जो सोमवार को 26.3 डिग्री दर्ज हुआ। यह सामान्य से 2 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान भी 21 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य ही आंका गया।
अगले चार-पांच दिन कभी रिमझिम तो कभी धीमी बारिश होगी
जुलाई के बचे हुए दिन भी ऐसे ही रहने वाले हैं। सड़कों को लबालब करने वाली बारिश नहीं होगी। कभी धीमी गति तो कभी रिमझिम बारिश होती रहेगी। दरअसल, प्रदेश में सक्रिय ट्रफ लाइन अब उत्तर भारत की ओर जा रही है। इससे मौजूदा सिस्टम कमजोर होता चला जाएगा।
पांच दिन से शहर में छाए हुए हैं बादल
शहर में पांच दिन से बादल छाए हुए हैं। रुक-रुककर बारिश के दौर भी जारी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को हलकी धूप निकलने के आसार हैं।
0 टिप्पणियाँ