भंवरकुआं स्थित एप्पल अस्पताल में सर्जरी के लिए आई एक महिला के परिजन पर उसी अस्पताल के स्टोर से दवा खरीदने और सभी जांच वहीं कराने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। महिला के परिजन ने शर्त मानने से मना किया तो प्रबंधन ने इलाज से इनकार कर दिया।
प्रशासन द्वारा की गई जांच में अस्पताल में और भी कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। अस्पताल पर एक लाख जुर्माना लगाया गया है। साथ ही अस्पताल की क्षमता आधी कर दी गई है।
शिकायतकर्ता प्रकाश पारवानी के अनुसार, मां पुष्पा की एंडोस्कोपी जांच में पथरी पाई गई थी। इसके ऑपरेशन के लिए सोमवार को उन्हें एप्पल हॉस्पिटल लेकर गए थे। वहां भर्ती करने से पहले आकस्मिक चिकित्सा विभाग में मुझे एक फाॅर्म पर दस्तखत करने को कहा गया।
उसमें लिखा था कि दवा वहीं से खरीदना होगी तथा लैब टेस्ट भी वहीं कराने होंगे। इसे मानने से मना किया तो उन्होंने इलाज करने से इंकार कर दिया। उनकी शिकायत पर कलेक्टर मनीष सिंह ने जांच कराई तो अस्पताल के कचरा निपटान में भी गड़बड़ी पाई गई।
0 टिप्पणियाँ