Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बॉलीवुड की पसंद बना MP, मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड:150 से ज्यादा फिल्में-वेबसीरीज शूट; इंदौर-भोपाल समेत यहां बनेगी फिल्म सिटी

फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग्स के लिए मध्यप्रदेश बॉलीवुड की पहली पसंद बनते जा रहा है। प्रदेश में अब तक 150 से ज्यादा फिल्में और वेब सीरीज की शूटिंग्स हो चुकी हैं। प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को प्रमोट करने के लिए सरकार निर्माताओं को कई रियायतें भी दे रही हैं। वहीं इंदौर-भोपाल समेत ओरछा, रायसेन और सीहोर में फिल्म सिटी का निर्माण भी प्रस्तावित है। इसी का नतीजा है कि मप्र को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड दिया है। शुक्रवार को दिल्ली में 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की गई।

प्रदेश को दूसरी बार इस अवॉर्ड से नवाजा गया। इससे पहले 2017 में मध्यप्रदेश को ये अवॉर्ड दिया गया था। टूरिज्म के लिहाज से मध्यप्रदेश को इसका फायदा भी मिलेगा। प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को प्रमोट करने के लिए सरकार ने 'मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति- 2020' को लागू किया है।

इंदौर में शंकरगढ़ पहाड़ी पर फिल्म सिटी प्रस्तावित

फिल्मकारों को आकर्षित करने के लिए देवास-इंदौर बायपास पर स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी पर फिल्म सिटी बनाई जाएगी। इसके लिए टेलीफिल्म्स मुंबई ने 150 करोड़ का प्रस्ताव मप्र सरकार को दिया है। यहां पूर्व में ऑस्ट्रेलियन फिल्म 'शेरू द लायन' की शूटिंग हो चुकी है। यह पहाड़ी काफी ऊंचाई पर है, जो दूर से दिखाई देती है। यहां 41 हेक्टेयर जमीन पर्यटन विभाग के पास है।

अब 15 दिन में मिलेगी मंजूरी

पर्यटन विभाग के सूत्रों ने बताया कि मप्र में फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने शूटिंग संबंधी मंजूरियों की प्रक्रिया को भी लोक सेवा गारंटी में शामिल किया जा रहा है। पहले इसके लिए 45 दिन तय थे। लोक सेवा गारंटी में आने से 15 दिन में मंजूरियां मिलने लगेगी।

ओरछा, रायसेन और सीहोर में फिल्म सिटी प्रस्तावित

रायसेन जिले के निनोद गांव में 77 हेक्टेयर भूमि है। भोपाल से नजदीक होने के कारण यहां फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव बनाया गया। इसी तरह, निवाड़ी जिले के ओरछा में 89 हेक्टेयर भूमि है। यहां फिल्म सिटी बनाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। यहां आसपास कई पर्यटन स्थल हैं, जबकि सीहोर के नोनीखेड़ा गांव में 167 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की गई है। ये जगह भोपाल एयरपोर्ट से 23 किमी दूर है। यहां भी फिल्म सिटी बनाने पर विचार हो रहा है।

पिछले साल 22 फिल्मों की शूटिंग हुई

पिछले साल 2021 में करीब 22 फिल्म, वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्मों की शूटिंग मध्यप्रदेश की अलग-अलग लोकेशंस पर हुई। हुमा कुरैशी की वेब सीरीज ‘महारानी’ की शूटिंग भोपाल में हुई, जबकि पिपरिया में नुसरत भरुचा की फिल्म ‘छोरी’ और गैंगस्टर विकास दुबे पर बन रही फिल्म की शूटिंग हुई।

प्रदेश में बड़ी फिल्मों की शूटिंग

इंदौर और महेश्वर में ‘डर्टी पॉलिटिक्स’, ‘यंगिस्तान’, ‘यमला-पगला-दीवाना’, ‘द वलई’, ‘मेरिट लिस्ट बाय कास्ट’, ‘तेवर’ जैसी कई फिल्मों के साथ कुछ चर्चित सीरियल्स की भी शूटिंग हो चुकी है। फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा खुद ‘सिंह साहब द ग्रेट’ की शूटिंग महेश्वर की मनोरम वादियों और भोपाल में कर चुके हैं।

प्रकाश झा को पसंद है भोपाल की लोकेशंस

फिल्म निर्देशक प्रकाश झा को भोपाल और उसके आसपास के लोकेशंस पसंद है। उनकी फिल्म राजनीति, आरक्षण, सत्याग्रह, चक्रव्यूह और ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की शूटिंग भोपाल में हो चुकी है। संजय दत्त की बायोपिक संजू का कुछ हिस्सा भोपाल की सेंट्रल जेल में शूट हुआ। अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय और अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘युवा’ की शूटिंग मिंटो हॉल में हुई थी। सोनू सूद और ईशा कोप्पीकर की ‘एक विवाह ऐसा भी’ का पूरा फिल्मांकन भोपाल में हुआ।

सोन चिरैया, शेरनी व पैडमैन

विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ और वहीं भूमि पेडनेकर की फिल्म की दुर्गावती की शूटिंग भोपाल की अलग-अलग लोकेशन पर हुई। साथ ही अक्षय कुमार की 'पैडमैन' और चंबल के बीहड़ों में बनी 'सोनचिरैया' फिल्म के भी काफी चर्चे रहे। इसके अलावा राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री’, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा स्टारर ‘सुई-धागा’, राजकुमार राव की लूडो, अनुपम खेर की ‘द लास्‍ट शो' की शूटिंग भोपाल और आसपास की लोकेशंस में शूट हुई। साथ ही फिल्म मीमांसा, हश और सूटेबल बॉय शामिल है।

इन फिल्म निर्माताओं को लिखा पत्र

मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग के लिए निर्माता-निर्देशकों को पत्र लिखा है। इनमें सुभाष घई, महेश मांजरेकर, अनुराग बसु, अजय देवगन, अब्बास मस्तान, आमिर खान, संजय लीला भंसाली, डेविड धवन, करण जौहर, आशुतोष गोवारीकर, आदित्य चोपड़ा, सतीश कौशिक और अनीस बज्मी जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ