Header Ads Widget

Responsive Advertisement

MP की 86 नगर परिषदों का चुनाव रिजल्ट:भाजपा ने 67 परिषद जीतीं, 10 पर कांग्रेस; रीवा में हारने पर कांग्रेस प्रत्याशी की मौत

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए रविवार को हुई पहले चरण की मतगणना में भाजपा ने एकतरफा अंदाज में बाजी मारी। रविवार को घोषित 86 नगर परिषदों के परिणामों में से पार्टी ने 67 पर जीत हासिल की। कांग्रेस के खाते में सिर्फ 10 परिषद ही आईं। वहीं ग्वालियर जिले की पिछोर व बुलौआ, निवाड़ी की तरीचरकला, पन्ना की ककरहटी, सतना की बिरसिंहपुर, बैतूल की शाहपुर, दमोह की पथरिया, टीकमगढ़ की खरगापुर, भिंड की मिहोना और रतलाम की ताल परिषद में भाजपा और कांग्रेस पर अन्य दल/निर्दलीय भारी पड़े।

उधर रीवा जिले की हनुमना नगर परिषद में चुनाव परिणाम एक प्रत्याशी के लिए जानलेवा साबित हुआ। यहां पार्षद पद का चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता की हार्टअटैक से मौत हो गई। 40 साल के हरिनारायण वार्ड क्रमांक 9 से चुनाव लड़े थे, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता से 14 मतों से हार गए। ये सदमा वे बर्दाश्त नहीं कर पाए।

नगर परिषदभाजपाकांग्रेसआप/अन्य/निर्दलीय
जिला राजगढ़
खुजनेर1221
सुठालिया663
जिला रायसेन
सिलवानी1050
बाड़ी1050
बरेली1131
जिला इंदौर
बेटमा762
देपालपुर752
गौतमपुरा780
हातोद672
महूगांव1032
मानपुर933
राऊ1230
सांवेर1041
जिला धार
बदनावर1041
जिला बुरहानपुर
शाहपुर951
जिला ग्वालियर
आंतरी636
भितरवार636
बिलौआ429
पिछोर3210
मोहना942
जिला शिवपुरी
बदरवास906
खनियाधाना861
रन्‍नौद1023
जिला अशोकनगर
शाढौरा852
जिला दतिया
बड़ौनीखुर्द1500
जिला जबलपुर
बरेला1122
भेड़ाघाट690
जिला सिवनी
बरघाट530
जिला नरसिंहपुर
तेंदूखेड़ा1050
साईंखेड़ा1032
चिंचली771
सालीचौका951
जिला कटनी
विजयराघवगढ़834
कैमोर915
जिला नीमच
जीरन654
जिला रतलाम
आलोट942
ताल456
जिला शाजापुर
मक्‍सी1140
जिला आगर-मालवा
बड़ौद861
जिला मंदसौर
नगरी1041
जिला देवास
बागली1023
करनावद951
हाटपिपल्‍या861
कन्‍नौद1122
सतवास762
लोहारदा771
कांटाफोड़681
खातेगांव933
नेमावर1311
जिला सागर
शाहपुर1230
बिलहरा906
सुरखी1104
जिला छतरपुर
खजुराहो474
राजनगर771
हरपालपुर573
जिला दमोह
पथरिया375
हिं‍डोरिया1023
जिला टीकमगढ़
बलदेवगढ़816
खरगापुर618
जिला निवाड़ी
निवाड़ी735
तरीचरकला429
ओरछा744
जिला पन्ना
ककरहटी618
अजयगढ़1122
देवेन्‍द्रनगर843
जिला रीवा
हनुमना942
मउगंज915
नईगढ़ी726
जिला सतना
चित्रकूट645
उचेहरा1122
जैतवारा645
कोठी1041
बिरसिंहपुर429
जिला नर्मदापुरम
सोहागपुर870
जिला बैतूल
शाहपुर429
जिला हरदा
खिरकिया1131
टिमरनी834
सिराली1131
जिला उमरिया
नौरोजाबाद753
चंदिया735
जिला अनूपपुर
अमरकंटक870
जिला भिंड
मिहोना447
आलमपुर492
दबोह3120
रौन285
जिला श्योपुर
बड़ौदा1023

बता दें कि प्रदेश में करीब सात साल बाद नगरीय निकाय के चुनाव हुए हैं। कुल 255 परिषदों में से 86 के नतीजे (रविवार) को आए हैं, वहीं बाकी की 169 सीटों के नतीजे 20 जुलाई को आएंगे।

रीवा जिले की हनुमना नगर परिषद में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता की हार्टअटैक से मौत हो गई। वे निर्दलीय प्रत्याशी से चुनाव हार गए। जिसके बाद उन्हें हार्टअटैक आ गया।
रीवा जिले की हनुमना नगर परिषद में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता की हार्टअटैक से मौत हो गई। वे निर्दलीय प्रत्याशी से चुनाव हार गए। जिसके बाद उन्हें हार्टअटैक आ गया।

अपडेट्स

  • निवाड़ी जिले की ओरछा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1, 2, 6, 12 व 14 से भाजपा, वार्ड नंबर 5,10 व 11 से कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 8, 9 व 15 में निर्दलीय प्रत्याशी और वार्ड क्रमांक 3 से आम आदमी पार्टी की गीता कुशवाह ने जीत दर्ज की है। ओरछा में अबतक भाजपा के 7, कांग्रेस के 4 व अन्य के 4 पार्षद जीते।
  • सतना जिले की चित्रकूट नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 2 से निर्दलीय प्रत्याशी गुलाब गुप्ता ने नजदीकी प्रत्याशी निर्दलीय अजय तिवारी को 21 वोटों से हराया। वार्ड क्रमांक 3 से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष कुमार शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी नीरज शर्मा को 116 वोटों से हराया। वार्ड क्रमांक 4 से निर्दलीय प्रत्याशी चुन्नी देवी विजयी। वार्ड क्रमांक 9 से कांग्रेस प्रत्याशी राजमाला सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी विनीता शिवहरे को 29 वोटों से हराया। वार्ड क्रमांक 10 से बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री त्रिपाठी ने कांग्रेस प्रत्याशी राजमणि शर्मा को 156 वोटों से हराया। वार्ड क्रमांक 14 से भाजपा की साधना पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी उमा देवी को 141 वोटों से हराया।
  • कोठी नगर परिषद में भाजपा के10 पार्षद जीते, कांग्रेस के 4 एवं 1 निर्दलीय की जीत।
  • बिरसिंहपुर के वार्ड 3 से भाजपा के प्यारेलाल चौरसिया जीते। वार्ड 5 में निर्दलीय रुखसाना बेगम जीतीं।
  • नगर परिषद उचेहरा में भाजपा के 10 पार्षद जीते, कांग्रेस के 2 व 1 निर्दलीय की जीत।
  • जैतवारा नगर परिषद में भाजपा ने 6, कांग्रेस ने 4 व निर्दलीयों ने 5 सीट जीतीं।
  • देवास जिले की कांटाफोड़ नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1 से निर्दलीय प्रत्याशी की जीत, वार्ड नंबर 3 नंबर से भाजपा के अनिरुद्ध शर्मा की जीत, वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस के कैलाशचंद्र अमोदिया जीते।
  • बागली नगर परिषद में 10 सीटों पर भाजपा का कब्जा, कांग्रेस के पाले में 2 सीट, निर्दलीय 3 सीटों पर जीते।
  • करनावद नगर परिषद में भाजपा के 9, कांग्रेस के 5 व 1 निर्दलीय ने चुनाव जीता।
  • हाटपीपल्या नगर परिषद में वार्ड 1 से श्रीमती संगीता राजेश तंवर (कांग्रेस), वार्ड 2 से मदन बुंदेला (भाजपा), वार्ड 3 से निर्भय सिंह तलैया (भाजपा), वार्ड 4 से रानो हारून मंसूरी (कांग्रेस), वार्ड 5 से महेंद्र यादव (भाजपा), वार्ड 6 से विनोद जोशी (भाजपा), वार्ड 7 सोनू पति बंशीलाल (कांग्रेस), वार्ड 8 से दीपक फूलचंद धोसरीया (भाजपा), वार्ड 9 से दीपाली भुजराम जाट (भाजपा), वार्ड 10 से पिंकल अजीत राजावत (कांग्रेस), वार्ड 11 से गणेश पिंटू जमुरिया (कांग्रेस), वार्ड 12 से राहुल राजेश तंवर (कांग्रेस), वार्ड 13 से राजकिशोर जायसवाल (निर्दलीय), वार्ड 14 से चंद्रकांता अरुण राठौड़ (भाजपा), वार्ड नंबर 15 से जोती संदीप मालवीय (भाजपा) जीते।
  • हरदा जिले की टिमरनी नगर परिषद के वार्ड 6 में बीजेपी के सुनील दुबे ने कांग्रेस के सुभाष जायसवाल को हराया। वार्ड 8 में बीजेपी के सुधीर रामभरोस गौर ने कांग्रेस के राजेश योगी को मात दी। वार्ड 11 में निर्दलीय प्रत्याशी मीना संतोष ताम्बुलकर जीतीं।
  • खिरकिया नगर परिषद में वार्ड नं. 09 निर्दलीय पुष्पा अनिल जैन जीती। वार्ड नं. 11 भाजपा के सुरेंद्र आठनेरे जीते। वार्ड नं 10 में भाजपा के नितिन पूनमचंद गुप्ता जीते। वार्ड नं 12 भाजपा की विजयंत रमेश गौर 593 वोटों से जीतीं। परिषद पर भाजपा का कब्जा। 15 वार्डों में से भाजपा के 12 पार्षद जीते। कांग्रेस के 2 और निर्दलीय 1 जीते हैं।
  • सिराली नगर परिषद के 15 में से भाजपा 7 वार्डों में जीती। कांग्रेस 2 वार्डों में जीती। निर्दलीय 1 वार्ड में जीता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ