Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ईंधन-रसोई गैस में मामूली राहत:19 दिन पहले सीएनजी पर 4 और पीएनजी पर 3 रुपए बढ़ाए थे, अब दोनों पर 4-4 रुपए कम किए

सीएनजी अब 91 रु. किलो तो पीएनजी 46 रु. यूनिट मिलेगी। - Dainik Bhaskar

सीएनजी अब 91 रु. किलो तो पीएनजी 46 रु. यूनिट मिलेगी।

अवंतिका गैस लिमिटेड ने दोनों नेचुरल गैस के दामों में कमी की है। सीएनजी में 4 रुपए प्रति किलो और पीएनजी में 4 रुपए प्रति यूनिट की कमी की गई है। सीएनजी अब 91 रुपए प्रति किलो और पीएनजी 46 रुपए प्रति यूनिट मिलेगी। मालूम हो, 1 अगस्त को सीएनजी और पीएनजी के दामों में क्रमशः 4 रुपए और 3 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।

दरअसल, कंपनी ने दाम घटाने का फैसला सरकार द्वारा अपनी नीति में किए गए परिवर्तन के बाद लिया है। पहले घरेलू गैस में अचानक मांग ज्यादा और सप्लाय कम होने से सरकार ने कीमतों में बढ़ोतरी की थी। अब सरकार ने नीति बदली है और जितनी मांग है, उतनी ही सप्लाय का निर्णय लिया है।

अब तक सरकार मांग के अनुरूप सप्लाय बढ़ाने के लिए विदेश से नेचुरल गैस खरीद कर बची कमी पूरी करने के लिए घरेलू नेचुरल गैस से आपूर्ति कर रही थी। अब सरकार सिर्फ घरेलू नेचुरल गैस उपलब्ध करवाएगी।

  • 30 हजार से ज्यादा ऑटो सीएनजी से चलते हैं शहर में
  • 01 लाख से ज्यादा घरों में पीएनजी सप्लाय होती है

यह घोषणा... सरकार अब बाजार में 94% मांग ही पूरी करेगी

सरकार ने घोषणा की है कि वह बाजार में केवल 94% मांग पूरा कर पाएगी। शेष 6% की मांग गैस डिस्ट्रीब्यूटर कंपनियों को खुद अपने संसाधनों से पूरी करनी होगी। ऐसे में सरकार द्वारा बेची जा रही गैस की कीमत 10.52 डॉलर से घटकर 6.5 डॉलर पर आ गई है।

यह पॉलिसी... 6% गैस की आपूर्ति कंपनियों को खुद करना होगी

अवंतिका गैस लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग मैनेजर मनीष वर्मा ने बताया अब तक चली आ रही पॉलिसी के तहत जो गैस दी जा रही थी वह लोगों को महंगी पड़ रही थी। अब चुकी कंपनियों को खुद ही 6% गैस की आपूर्ति करना है, ऐसे में कुल खर्च में काफी गिरावट आई है और अब जो पॉलिसी है, उसका फायदा सीधे लोगों को मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ