फाइल फोटो
- 30 हजार ऑटो CNG के हैं इंदौर में
- 01 लाख किचन तक जाती है PNG
सीएनजी के दामों में अवंतिका गैस लिमिटेड ने सोमवार को 4 रुपए प्रति किलो की वृद्धि की है। इससे सीएनजी के दाम 91 रुपए से बढ़कर 95 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। 8 माह में 18 रुपए दाम बढ़ चुके हैं। पीएनजी में भी 3 रुपए प्रति यूनिट का इजाफा हुआ है।
यह 47 रुपए प्रति यूनिट से बढ़कर 50 रुपए प्रति यूनिट हो गई है। अवंतिका गैस के चीफ मैनेजर मार्केटिंग मनीष वर्मा ने बताया सीएनजी पर 14% वैट और 14% केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी लगती है। इसके अलावा मांग बढ़ने के चलते भी दामों में इजाफा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ