इंदौर:कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 18 के प्रावधान अंतर्गत नगर पालिक निगम इंदौर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का प्रथम सम्मेलन आहूत करने की सूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का प्रथम सम्मेलन 8 अगस्त को प्रातः 11 बजे ओरियन हॉल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन में मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अध्यक्ष (स्पीकर का निर्वाचन) नियम, 1998 के अनुसार अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा तथा अधिनियम की धारा 403(4) के प्रावधान अनुसार अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन भी किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ